संघ का मथुरा प्लान... आरएसएस चीफ मोहन भागवत मथुरा पहुंच रहे, जानिए क्या है कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंच रहे हैं. संघ प्रमुख मथुरा के गऊ ग्राम परखम में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.

Advertisement
RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो) RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 जून को मथुरा पहुंचेंगे, जहां उनके तीन दिन प्रवास का कार्यक्रम है. संघ प्रमुख मथुरा के गऊ ग्राम परखम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे. मोहन भागवत 14 जून की शाम 5 बजे परखम से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 251 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं.

Advertisement

संघ प्रमुख के कार्यक्रम को देखते हुए मथुरा पुलिस अलर्ट है. परखम जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं और सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बड़े अधिकारी लगातार गऊ ग्राम परखम का दौरा कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. फरह विकास खंड के परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में इस प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत 28 मई को हुई थी और समापन 18 जून को होना है. संघ प्रमुख इस वर्ग के समाप्त होने से चार दिन पहले ही मथुरा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: जातिवाद मुक्त समाज बनाने के लिए हर हिंदू परिवार को जोड़ना होगा, कानपुर में बोले RSS प्रमुख भागवत

मथुरा में क्या है संघ प्रमुख् का कार्यक्रम

संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा के परखम में तीन दिन रहेंगे. इस दौरान वह प्रशिक्षण वर्ग के अलग-अलग सत्रों में प्रतिभाग करेंगे. संघ प्रमुख बौद्धिक देंगे और संघ की कार्यप्रणाली, महत्ता और पद्धति पर प्रश्नोत्तरी के जरिये संवाद भी करेंगे. संघ के इस प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ और ब्रज प्रांत के साथ ही उत्तराखंड के संघ पदाधिकारी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं. 13 जून को संघ प्रमुख पूर्ण गणवेश में मौजूद स्वयंसेवकों की शाखा टोली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मंदिर से लेकर शमशान पर हो सबका समान अधिकार', बोले RSS चीफ मोहन भागवत

अपने तीन दिन के मथुरा प्रवास के दौरान संघ प्रमुख के आसपास के जिलों से आने वाले संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. इस प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन का उद्देश्य स्वयंसेवकों में कौशल और विषयों को लेकर स्पष्टता का विकास बताया  है. यह प्रथम वर्ग प्रशिक्षण बताया जा रहा है, जिसमें 45 साल से कम उम्र के प्रशिक्षु ही भाग ले सकते हैं. संघ प्रमुख के प्रवास को देखते हुए उनके सुरक्षाकर्मी एक दिन पहले ही परखम पहुंच चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement