क्रिकेटर यश दयाल ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ दी शिकायत, किया ये दावा

RCB के क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद थाने में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं यश दयाल ने भी खुल्दाबाद थाने में युवती और अन्य के खिलाफ शिकायत दी है. क्रिकेटर का आरोप है कि युवती ने करीब 8 लाख रुपये लिए और अब पैसे मांगने पर आत्महत्या में फंसाने की धमकी दे रही है.

Advertisement
Cricketer Yash Dayal ने युवती के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत (फाइल-फोटो) Cricketer Yash Dayal ने युवती के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत (फाइल-फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

RCB और IPL से जुड़े क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ यश दयाल ने भी प्रतापगढ़ निवासी महिला मित्र समेत अन्य के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यश दयाल ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उक्त युवती से हुई थी. वह इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के नाम पर समय-समय पर पैसों की मांग करती रही और अब तक करीब 8 लाख रुपये ले चुकी है.

Advertisement

IPL क्रिकेट ने युवती के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

क्रिकेटर का आरोप है कि जब उसने अपना बकाया पैसा वापस मांगा, तो युवती ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे फंसाने की कोशिश की. साथ ही यश दयाल ने यह भी दावा किया है कि युवती उसके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान भी ले गई है.

झूठे आरोपों की जांच कराने की मांग 

यश दयाल ने शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उसे पता चला कि उसी युवती ने गाजियाबाद थाने में उसके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दी है. उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ हो रहे झूठे आरोपों की जांच की जाए और युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement