'वो बड़े आदमी, 6 महीने में कर ली देश की यात्रा...', राहुल गांधी पर प्रशांत किशोर का तंज

प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के दरभंगा में हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. प्रशांत किशोर ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और जन सुराज पदयात्रा के बहुत अंतर है. राहुल गांधी बड़े आदमी हैं, इसलिए 6 महीनों में भारत की पैदल यात्रा पूरी कर ली. मैं छोटा आदमी हुं.

Advertisement
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो). प्रशांत किशोर (फाइल फोटो).

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों जनसुराज रथ के साथ बिहार के दरभंगा में पैदल यात्रा कर रहे हैं. यहां उन्होंने राहुल गांधी तंज कशा है. प्रशांत किशोर ने कहा राहुल गांधी बड़े आदमी हौं. वो छह माह में ही पुरे देश का पैदल यात्रा कर लिए. हम हैं छोटे आदमी. पंद्रह महीने में मात्र बारह जिले ही पैदल यात्रा कर पाए हैं. 

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और जन सुराज पदयात्रा के बहुत अंतर है. राहुल गांधी बड़े आदमी हैं, इसलिए 6 महीनों में भारत की पैदल यात्रा पूरी कर ली. मैं छोटा आदमी हुं. 15 महीनों में बिहार के मात्र 12 जिले ही पैदल यात्रा कर पाया हूं.

राहुल गांधी ने तय समय सीमा में पदयात्रा की

राहुल गांधी रोड पर चलते हैं और हम गांव में चलते हैं. राहुल गांधी ने तय समय सीमा में पदयात्रा की और हमारे यहां समय सीमा की कोई दिक्कत ही नहीं है. उनके पास बहुत सारे काम हैं. उन्हें पूरा देश देखना है, तो 6 महीने ही समय निकाला. राहुल गांधी ने तय समय सीमा में पदयात्रा की.

पैदल यात्रा का कोई तय सीमा नहीं

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं छोटा और बेरोजगार आदमी हूं. मेरे पास पैदल यात्रा का कोई तय सीमा नहीं है. चाहे जितना वर्ष लगे. मैं गांव-गांव जाकर लोगों के बीच अपना काम करता रहूंगा. चाहे दो साल लगे या तीन साल, जो काम मैं कर रहा हूं वो करता रहूंगा. 

Advertisement

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला

बताते चले कि इससे पहले दरभंगा के केवटी में प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने दोनों नेताओं की राजनीतिक क्षमता पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि लालू यादव की पार्टी के आज के समय में लोकसभा में जीरो सांसद हैं और वो तय करेंगे कि देश का प्रधनमंत्री कौन बनेगा. जदयू के 42 विधायक हैं. मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार को कभी लालटेन पकड़नी पड़ती है, तो कभी कमल के फूल पर बैठना पड़ता है और वो देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement