राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है. कल ये (17 फरवरी) यात्रा भदोही जिले में पहुंचेगी. लेकिन इसके लिए पूर्व निर्धारित जगह पर राहुल गांधी को विश्राम करने की अनुमति नहीं मिली. जिसके चलते अब राहुल गांधी खेत में रात बिताएंगे. ऐसे में चयनित खेत में टेंट आदि लगाने का कार्य शुरू हो गया है.
तय शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी 17 और 18 फरवरी को भदोही में रहेंगे. इस दौरान उनका जिले में रात्रि विश्राम भी होना है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने बताया कि पहले ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कालेज में रात्रि विश्राम की अनुमति मांगी गई थी लेकिन दोनों दिन उस कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण वहां रात्रि विश्राम की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: चंदौली पहुंचे राहुल गांधी, बोले- गरीबों की कोई कीमत नहीं, पूंजीपतियों के लिए बिछा रेडकार्पेट
इसके बाद भदोही ज्ञानपुर रोड के पास मुंसी लाटपुर गांव में स्थित खेत में राहुल गांधी की यात्रा को रुकने की अनुमति मिली है. इसके लिए युद्ध स्तर पर खेत में टेंट आदि लगाने का कार्य चल रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि राहुल गांधी का भदोही में वाराणसी की तरफ से कंधिया फाटक से प्रवेश होगा. राजपुरा चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए वो मुंशी लाटपुर में रात बिताएंगे और अगले दिन गोपीगंज होते हुए प्रयागराज रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस नेता ने क्या बताया?
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि 17 फरवरी को राहुल गांधी का भदोही की धरती पर आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर पूरे जिले के कांग्रेसियों में गजब का उत्साह है. हम लोग हफ्ते भर से तैयारी में लगे हैं. पहले कार्यक्रम और कहीं था, लेकिन अब जगह बदल गई है. जिला प्रशासन बार-बार रोड़ा अटका रहा था. पुलिस भर्ती के नाम पर यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा था.
परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने स्थान को परिवर्तित कर लिया है. राहुल गांधी जी पूरी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहीं होटल आदि में नहीं रह रहे हैं. वो खुले मैदान में और जनता के बीच में रह रहे हैं. कल भदोही की सीमा में कंधिया फाटक पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ 3:00 बजे पहुंच जाएंगे.
स्वागत समारोह के बाद बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद राजपुरा चौराहे पर जनता को संबोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सुबह ज्ञानपुर गोपीगंज होते हुए नगर में विभिन्न जगह जाएंगे. फिर उसके बाद प्रयागराज की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे.
यूपी के चंदौली पहुंचे राहुल गांधी
मालूम हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुक्रवार (16 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के चंदौली में एंट्री हो गई है. बिहार के नौबतपुर बॉर्डर से यूपी की सीमा में राहुल गांधी ने प्रवेश किया है. चंदौली में उन्होंने सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया.
aajtak.in