नोएडा जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया, यमुना एक्सप्रेसवे से ले गई टप्पल थाने

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह किसान नेताओं की एक बैठक में भाग लेने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. टिकैत और उनके साथियों को यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ने से रोकने के बाद बस से टप्पल पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

Advertisement
अलीगढ़ पुलिस ने टिकैत को हिरासत में लिया अलीगढ़ पुलिस ने टिकैत को हिरासत में लिया

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़ ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह किसान नेताओं की एक बैठक में भाग लेने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. टिकैत और उनके साथियों को यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ने से रोकने के बाद बस से टप्पल पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

Advertisement

वहीं, राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि पुलिस किसानों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर करके गौतमबुद्ध नगर, नोएडा जाने से रोक रही है. बकौल टिकैत- आप हमें कब तक हिरासत में रखेंगे? अगर आप हमें बंद रखेंगे, तो आप किससे बात करेंगे? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अधिकारियों का यह रवैया जारी रहा, तो किसानों का आंदोलन तेज हो जाएगा. 

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को नरेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में किसान भवन में एक आपात बैठक बुलाई थी और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों को समर्थन देने का संकल्प लिया था, जो भूमि मुआवजे और अन्य मांगों के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. 

यूनियन की युवा शाखा के अध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया था. 

Advertisement

इस बीच, बुधवार को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर गांवों से सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए. ग्रामीण प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित उनकी जमीन के बदले मुआवजे और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं. 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को आंदोलन के दौरान सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी शामिल थे, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. 

मालूम हो कि राकेश टिकैत और उनके समर्थक आज नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के लिए निकले थे. उन्होंने भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और किसानों की जमीनों पर कब्जे के मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. टिकैत के नेतृत्व में किसानों का काफिला यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया. पुलिस ने टिकैत और उनके समर्थकों को यमुना एक्सप्रेसवे पर रोकने के बाद हिरासत में ले लिया. उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां अलीगढ़ के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने टिकैत से बातचीत की. पुलिस का कहना है कि टिकैत को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement