ड्रीमलैंड के मालिक Pawan Bhadana ने की खुदकुशी, परिवार ने बताई ये वजह

नोएडा में ड्रीमलैंड के मालिक पवन भड़ाना से खुदकुशी कर ली है. वो नोएडा सेक्टर-93 स्तिथ पार्श्वनाथ सोसायटी में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. रविवार रात उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली. सुबह जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन सेक्टर-110 के अस्पताल लेकर पहुंचे.

Advertisement
ड्रीमलैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने आत्महत्या कर ली. ड्रीमलैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने आत्महत्या कर ली.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ड्रीमलैंड प्रमोटर एंड कंसल्टेंट प्राइवेट कंपनी के मालिक पवन भड़ाना से खुदकुशी कर ली है. मामला थाना फेस-2 इलाके का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. मगर, बताया जा रहा है कि पवन लंबे समय से मानसिक तनाव में थे. पुलिस मामले की जांच के जुटी हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पवन भड़ाना (46 साल) नोएडा सेक्टर-93 स्तिथ पार्श्वनाथ सोसायटी में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. रविवार रात उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली. सुबह जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन सेक्टर-110 के अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

पवन ड्रीमलैंड प्रमोटर एंड कंसल्टेंट प्राइवेट कंपनी के मालिक थे, जिसका कारोबार करीब 500 करोड़ रुपये का बताया जाता है. पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर बिल्डर ने आत्महत्या क्यों की. हालांकि, पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि पवन लंबे समय से तनाव में थे.

ये बात भी सामने आई है कि पवन भड़ाना के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं. हाल ही में वो जेल से छूटकर जमानत पर आए थे. इस मामले पर जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में पवन पुत्र राजपाल सिंह निवासी सेक्टर 93-A फेस-2 ने अपने घर में रात के समय पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

इसके बाद परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की. फील्ड यूनिट मौके पर है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement