चार महीने में आए 14 करोड़... नीतू के खाते में कहां से आया इतना पैसा? छांगुर बाबा ने बना रखी थीं 4 संस्थाएं

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सामने आए धर्मांतरण केस में बेहद अहम जानकारी सामने आई है. जांच में खुलासा हुआ है कि नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के बैंक खातों में महज चार महीनों के भीतर करीब 14 करोड़ की विदेशी फंडिंग ट्रांसफर की गई. छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के इस नेटवर्क को कानूनी जामा पहनाने के लिए चार अलग-अलग संस्थाएं बना रखी थीं, जिनके जरिए यह फंडिंग होती थी.

Advertisement
छांगुर बाबा की 4 संस्थाओं में होती थी विदेशी फंडिंग. (File Photo) छांगुर बाबा की 4 संस्थाओं में होती थी विदेशी फंडिंग. (File Photo)

संतोष शर्मा

  • बलरामपुर,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सामने आए धर्मांतरण सिंडिकेट में विदेशी फंडिंग का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है. जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों- नीतू रोहरा उर्फ नसरीन और नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन ने कई फर्जी या ट्रस्टनुमा संस्थाएं बनाईं. इनमें करोड़ों की विदेशी फंडिंग हासिल की. इसी फंड का इस्तेमाल धर्मांतरण में किया गया. एटीएस और खुफिया एजेंसियों की पड़ताल में बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के लिए चार संस्थाएं बनाई थीं- इनमें आस्वी इंटरप्राइजेज, आस्वी चैरिटेबल ट्रस्ट, बाबा ताजुद्दीन आस्वी बुटीक और आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन सेंटर. इन संस्थाओं के नाम पर वह विदेश से फंडिंग हासिल करता था, इन्हीं रजिस्टर्ड संस्थाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे.

एसबीआई के एक खाते में छांगुर बाबा को विदेश से सीधे 16 लाख रुपये की फंडिंग मिली थी. वहीं दूसरी ओर नीतू रोहरा उर्फ नसरीन और नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन ने भी अलग-अलग बैंक अकाउंट खोलकर विदेशी फंड्स को डायवर्ट किया.

यह भी पढ़ें: सिर्फ सातवीं पास है छांगुर बाबा और नीतू रोहरा... बलरामपुर से पुणे तक करोड़ों की विदेशी फंडिंग से खड़ा किया धर्मांतरण का सिंडिकेट

नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर 8 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में अकेले 5 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग दर्ज हुई है. इसमें बड़ी बात यह है कि सिर्फ चार महीने (24 फरवरी 2021 से 28 जून 2021) में नीतू के एक अकाउंट में 13 करोड़ 90 लाख 10 हजार रुपये विदेशी स्रोतों से ट्रांसफर हुए. उसी अवधि में 13 करोड़ 58 लाख रुपये निकाले भी गए.

Advertisement

इसके अलावा नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के 6 अलग-अलग बैंक खातों में फॉरेन फंडिंग मिली है. इनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि विदेशी स्रोतों से ट्रांसफर की गई.

जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर बाबा ने उतरौला (बलरामपुर) में इसी विदेशी फंडिंग के जरिए एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनवाया, जिसे अब जांच एजेंसियों ने सीज कर लिया है. धर्मांतरण के नाम पर विदेशी फंडिंग का ऐसा संगठित बेहद गंभीर मामला है. एटीएस अब इन खातों की मनी ट्रेल, फंडिंग के स्रोत और इन संगठनों के अंतरराष्ट्रीय लिंक की तह तक जाने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement