'चलो आपको गंगा स्नान करवा लाती हूं...' पति को पीठ पर बैठाकर 150 KM की कांवड़ यात्रा पर पत्नी, भावुक कर देगी ये कहानी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. एक पत्नी अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर करीब 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही है. पत्नी की इस भक्ति और त्याग को देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है. लोग हाथ जोड़कर सलाम कर रहे हैं. यह कहानी सिर्फ एक यात्रा की नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में समर्पण, प्यार और सेवा की अनूठी मिसाल की है.

Advertisement
दिव्यांग पति को कंधों पर लेकर कांवड़ यात्रा पर निकली पत्नी. (Photo: ITG) दिव्यांग पति को कंधों पर लेकर कांवड़ यात्रा पर निकली पत्नी. (Photo: ITG)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान मन को भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरसअल, एक पत्नी अपने दिव्यांग पति को अपने पीठ पर बैठाकर तकरीबन 150 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर रही है. इस महिला की कामना है कि उसके पति अपने पैरों पर खड़े होने लगें. यह महिला हरिद्वार से गंगाजल लेकर पति को अपनी पीठ पर बैठाकर मोदीनगर तक की कांवड़ यात्रा पर है. महिला के साथ उसके दो बच्चे भी यात्रा कर रहे हैं.

Advertisement

इस शिवभक्त महिला का नाम आशा है और उसके पति का नाम सचिन है. ये लोग बखरवा मोदीनगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं. सचिन 13 साल तक अपने पैरों पर चलकर हर वर्ष कांवड़ यात्रा करते रहे हैं. मगर बीते साल रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के दौरान सचिन को पैरालिसिस हो गया. इस वजह से अब सचिन अपने पैरों पर नहीं चल पाते.

यहां देखें Video

इस बार जब कांवड़ यात्रा का वक्त आया तो सचिन की पत्नी आशा के मन में आया कि हर बार पति खुद अपने पैरों पर चलकर कांवड़ यात्रा लाते रहे हैं, मगर इस बार वह विवश हैं. इस पर आशा ने पति के साथ हरिद्वार स्नान करने की ठानी. इसके बाद पति सचिन और दो बच्चों के साथ आशा हरिद्वार पहुंच गईं. आशा ने जब हर की पैड़ी से गंगाजल उठाया तो पति से कहा कि इस बार मैं अपनी पीठ पर बैठाकर आपको कांवड़ यात्रा पूरी कराऊंगी.

Advertisement

आशा ने भगवान भोलेनाथ से मन्नत भी मांगी कि उसके पति सचिन के पैर ठीक हो जाएं, ताकि वह दोबारा फिर अपने पैरों पर खड़े होकर कांवड़ यात्रा कर सकें. आशा का कहना है कि पति की सेवा में ही मेवा है, बाकी कुछ नहीं है. आशा ने यह भी कहा कि रास्ते में जो भी शिवभक्त कांवड़िये मिल रहे हैं, वे सराहना करते हैं और हौसला बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में शिवभक्तों के लिए पुख्ता इंतजाम, सावन में हर दिन आती है एक लाख से ज्यादा की भीड़

सचिन घर में अकेले कमाने वाले थे. वह रंगाई-पुताई का काम करते था, मगर बीमारी के बाद अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है. इस परिवार में पति-पत्नी और दो बेटे हैं. आशा का कहना है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. पति सचिन जब बीमार हुए तो आयुष्मान कार्ड से इलाज हो गया. आशा ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड न होता तो पता नहीं क्या होता.

पति को पीठ पर बैठाकर 150 किलोमीटर तक पैदल कांवड़ ला रही आशा का कहना है कि मैं गंगाजल लेकर हर की पैड़ी से आ रही हूं. मैं अपने गांव मोदीनगर बखरवा जाऊंगी. मेरे पति का जब से स्पाइन का ऑपरेशन हुआ है, तब से वे चल नहीं सकते. वे 13 बार खुद कांवड़ ला चुके हैं. यह 14वीं कांवड़ है.

Advertisement

आशा ने कहा कि मैं रुक-रुक कर रास्ते में चलती हूं. मैं चलती रहती हूं. दो बेटे हैं, मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है. मेरे बच्चे भी पैदल ही चल रहे हैं. मेरे पति का 1 अगस्त को ऑपरेशन हुआ था. अब 1 अगस्त को एक साल हो जाएगा. हमारे बच्चे भी हमारी आर्थिक स्थिति को देखकर कोई जिद नहीं करते. मैं सरकार से मदद चाहती हूं. मेरे पति को कुछ काम मिल जाए, कुछ सुविधाएं मिल जाएं.

यह भी पढ़ें: 161 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर निकला नन्हा भोला, शामली में दिख रहे हैं कांवड़ यात्रा के कई रंग

दिव्यांग पति सचिन का कहना है कि 13 जुलाई की शाम खाना खाकर बैठे थे. बस ऐसे ही बातचीत कर रहे थे, तभी पत्नी अचानक कहने लगीं कि चलो हम भी हरिद्वार चल रहे हैं. मैंने कहा कि मेरी हालत तो देखो, मुझे खड़ा भी नहीं हुआ जाता. इस पर पत्नी ने कहा कि तुम चलो, तुम्हें नहलाकर लाती हूं.

सचिन ने कहा कि मैंने पत्नी से कहा था कि तुम ही हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ जाओ. हरिद्वार में नहलाने के बाद पत्नी कहने लगीं कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर में आपको अपने कंधों पर लेकर ही जाऊंगी. मुझे 16 साल हो गए कांवड़ लाते हुए. मैं पैदल ही चलता था. हर की पैड़ी से बाबा कौशल नाथ के मंदिर में 13 कांवड़ चढ़ा चुका हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement