शामली में सावन माह की कांवड़ यात्रा इस बार कुछ अलग ही रंग में दिख रही है. यहां एक कम उम्र का शिवभक्त भोले 161 लीटर गंगाजल से भरी भारी कांवड़ लेकर निकला है. यह कांवड़ देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
भोले ने बताया कि भगवान शिव ने उसकी हर मनोकामना पूरी की है. इसी कृतज्ञता और सेवा भाव के साथ वह अपने वजन से कई गुना भारी कांवड़ लेकर निकला है. भोले का यह समर्पण और तपस्या हर किसी को भावविभोर कर रही है.
कांवड़ यात्रा में दिख रहे हैं कई रंग
कांवड़ यात्रा शामली से शुरू होकर हरियाणा की ओर बढ़ रही है. भोले का कहना है कि वह अपने गांव जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा. साथ ही यह कांवड़ मां-बाप की सेवा भाव के लिए भी उठाई गई है.
शामली प्रशासन भी यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. एसडीएम भदौरिया ने बताया कि मुजफ्फरनगर की लालू खेड़ी से लेकर हरियाणा सीमा तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. लगातार फोर्स के साथ सर्च अभियान भी चल रहा है.
यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद
अनु किशोरी नाम की कांवड़ यात्री ने बताया कि वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले हैं और हरियाणा में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.
शरद मलिक