Muzaffarnagar Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाइवे और गंगा नहर रूट पर भारी वाहनों की एंट्री बैन, कांवड़ियों के लिए एक लेन रिजर्व, जानिए पूरा प्लान

भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुजफ्फरनगर जिले को 18 जोन और 88 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, तथा यात्रा मार्गों पर निगरानी के लिए 1,543 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही, कांवड़ शिविरों के आयोजकों को अपने शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सभी कार्यकर्ताओं के पास उचित पहचान पत्र रखने का निर्देश दिया गया है.  

Advertisement
कांवड़ यात्रा कांवड़ यात्रा

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

कांवड़ यात्रा के कारण 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. जबकि, 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा केवल 'कांवड़ियों' (तीर्थयात्रियों) के लिए आरक्षित रहेगा. 

संजय कुमार ने आगे बताया कि वार्षिक तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बैन रहेगी, जबकि 18 जुलाई से सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग: चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और कई जोन के ADG होंगे शामिल, उत्तराखंड-दिल्ली-हरियाणा के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा, जिसके दौरान लाखों भक्त अपने गृहनगर में शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए हरिद्वार में गंगा से पवित्र जल एकत्र करते हैं, इस वर्ष 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली है. अधिकारियों का अनुमान है कि इस यात्रा में लगभग पांच करोड़ तीर्थयात्रियों के भाग लेने की उम्मीद है. 

अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले को 18 जोन और 88 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, तथा यात्रा मार्गों पर निगरानी के लिए 1,543 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही, कांवड़ शिविरों के आयोजकों को अपने शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सभी कार्यकर्ताओं के पास उचित पहचान पत्र रखने का निर्देश दिया गया है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर रेस्टोरेंट्स को लेना होगा लाइसेंस, QR कोड से होगी पहचान

कांवड़ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज 60 विशेष बसें चलाएगा. राज्य स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर जिले में 43 चिकित्सा शिविर लगाएगा, जिसमें तीर्थयात्रियों के मार्गों पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी.  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बीमार या घायल तीर्थयात्रियों के लिए करीब 100 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं. वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक (सहारनपुर रेंज) अभिषेक ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में गंगा, यमुना और गंगा नहर के किनारे सभी प्रमुख स्नान स्थलों पर पुलिस गोताखोरों को तैनात किया जाएगा. प्राधिकारियों ने नागरिकों और यात्रियों से सुरक्षित और दुर्घटना मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement