उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है. जहां एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की स्कूली वैन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर गांव की है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब रोजाना की तरह ग्रीन पब्लिक स्कूल की एक वैन गांव में बच्चों को लेने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गली में खेल रहा ढाई साल का केशव अचानक वैन के सामने आ गया. जिसे चालक देख नहीं पाया. जिसके चलते स्कूल वैन का एक पहिया मासूम बच्चे के ऊपर से गुजर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 8 साल की बच्ची के गले में फंसी च्युइंग गम, घुटने लगा दम, सीसीटीवी Video वायरल
पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव तो मच गया कोहराम
इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां मौके से स्कूल वैन को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद देर शाम जैसे ही मासूम बच्चे का शव उसके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया.
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थाना बुढ़ाना के ग्राम उमरपुर में ग्रीन पब्लिक स्कूल की एक स्कूल वैन गांव में बच्चों को लेने गई थी. वहां पर शुभम का एक बेटा जो ढाई साल का है, वह वैन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संदीप सैनी