‘मां-पिता से कोई संपर्क नहीं...’ मुरादाबाद में रो पड़ी ईरानी फाइजा, ईरान-इजराइल जंग पर PM मोदी से लगाई ये गुहार

ईरान में चल रहे युद्ध के बीच मुरादाबाद में रह रही ईरानी मूल की फाइजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है. उनका कहना है कि युद्धग्रस्त हम्दान में रह रहे उनके माता-पिता और परिवार से कई दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. फाइजा ने रोते हुए कहा कि उन्हें अपनों की चिंता सता रही है और उन्हें उम्मीद है कि मोदी जैसे प्रभावशाली नेता इस संघर्ष को रोकने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
युद्ध को लेकर परेशान हैं ईरानी मूल की फाइजा. (Photo: Aajtak) युद्ध को लेकर परेशान हैं ईरानी मूल की फाइजा. (Photo: Aajtak)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर मुरादाबाद में रह रहीं ईरानी मूल की फाइजा बेहद परेशान हैं. फाइजा के परिजन ईरान के हम्दान इलाके में रहते हैं, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर फाइजा बेहद चिंतित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वे ईरान और इजरायल के बीच शांति बहाल कराने में मध्यस्थता करें, ताकि बेगुनाहों की जान बचाई जा सके.

Advertisement

बता दें कि ईरान की रहने वाली फाइजा ने मुरादाबाद के दिवाकर से एक साल पहले शादी की थी. वे अब मुरादाबाद में अपने पति के साथ रहती हैं. दिवाकर एक यूट्यूबर हैं और अपना कैफे संचालित करते हैं.

इस समय ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध की वजह से फाइजा परेशान हैं. ईरान में रहने वाले उनके माता-पिता, भाई-बहन, भाभी से पिछले कई दिन से संपर्क नहीं हुआ है. फाइजा का कहना है कि कभी-कभी संपर्क हो भी जाता है, तो ठीक से बातचीत नहीं हो पाती.

यहां देखें Video

फाइजा बताती हैं कि उनका परिवार ईरान के हम्दान क्षेत्र में रहता है, जहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहां की आम जनता डर के साये में जी रही है. युद्ध की वजह से हर पल जान का खतरा मंडरा रहा है. फाइजा ने कहा कि वॉर फिजिकल के साथ साथ मेंटली भी लोगों को नुकसान पहुंचाता है. वहां हमें जाने में दिक्कत होगी, अभी हम वहां नहीं जा पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि कुछ दिन बाद सिचुएशन ठीक हो जाएगी और वार थम जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में संघर्ष से छतों से महरूम हुए लोग... मिडिल ईस्ट में गहराई विस्थापन की विकराल समस्या

जब मीडिया ने फाइजा से उनके परिवार की स्थिति और हालात को लेकर बात की तो वे भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि कई दिनों से अपने परिजनों की आवाज तक सुनने को नहीं मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत सरकार से गुजारिश करती हैं कि इस युद्ध को थामने के लिए कोई पहल की जाए. 

खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अपील है कि वे दोनों देशों के नेताओं से संवाद कर शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. फाइजा को विश्वास है कि अगर मोदी जैसे प्रभावशाली नेता मध्यस्थता करें तो युद्ध को रोका जा सकता है और बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती है.

बातचीत के दौरान फाइजा के पति के मोबाइल पर भारत में रह रहे उनके एक मित्र की ईरान से वीडियो कॉल आई, लेकिन खराब नेटवर्क के कारण आवाज नहीं आ पाई. बात नहीं हो सकी, लेकिन उस कॉल में भी चिंता और डर उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. ईरानी मूल की फाइजा प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब जन्मदिन था तो उन्होंने ईरान में अपने परिवार वालों के साथ उनका जन्मदिन भी मनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement