UP: मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी, लोको पायलट ने पत्नी-साले के खिलाफ दर्ज कराया केस

वाराणसी के एक लोको पायलट सुमित कुमार ने पत्नी और साले के खिलाफ हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया है. सुमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और साला मेरठ सौरव हत्याकांड जैसी साजिश रचकर उसकी हत्या करना चाहते हैं. बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनने के बाद सुमित ने थाने में शिकायत दी और सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
लोको पायलट ने पत्नी को साले के खिलाफ केस दर्ज कराया लोको पायलट ने पत्नी को साले के खिलाफ केस दर्ज कराया

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी से डरे एक लोको पायलट ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया है. पूर्वोत्तर रेलवे में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत सुमित कुमार, जो मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं, इस समय वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. सुमित की शादी दो साल पहले साक्षी नाम की युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर अनबन रहती थी.

Advertisement

पीड़ित सुमित का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी साक्षी और साले रविराज की मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी, जिसमें उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी. रिकॉर्डिंग में दोनों मेरठ के सौरव हत्याकांड जैसा अपराध करने की बात कर रहे थे.

पत्नी ने पति को दी जान से मारने की धमकी

जब सुमित ने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह उसे धमकाने लगी और अपने भाई को बुलाकर उसके साथ मारपीट की. सुमित ने कहा कि उसकी पत्नी उसकी हत्या कराकर सरकारी नौकरी हासिल करना चाहती है. 

पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

सुमित ने सिगरा थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. साथ ही, सबूत के तौर पर मोबाइल रिकॉर्डिंग एक पेन ड्राइव में संलग्न की है. इस मामले में चेतगंज सर्कल के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement