UP: चिट्ठी ने दिल छुआ, CM योगी के आदेश पर 3 घंटे में वाची को मिला स्कूल में एडमिशन

मुरादाबाद की 5 साल की वाची को स्कूल में दाखिला न मिलने पर उसके पिता ने लखनऊ में सीएम योगी से जनता दर्शन में गुहार लगाई. बच्ची ने खुद चिट्ठी देकर मदद मांगी. सीएम के हस्तक्षेप के 3 घंटे में ही वाची का एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
माता-पिता के साथ वाची. माता-पिता के साथ वाची.

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब 5 साल की मासूम बच्ची वाची ने मुख्यमंत्री से स्कूल में दाखिले की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात के महज कुछ घंटे बाद ही बच्ची का नामांकन मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में करा दिया गया.

दरअसल, मुरादाबाद निवासी अमित कुमार पिछले तीन महीनों से अपनी बेटी वाची का स्कूल में दाखिला कराने के लिए कोशिश कर रहे थे. उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के तहत कई बार फॉर्म भरे. मगर, हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी. स्कूल प्रशासन टालमटोल करता रहा और कोई समाधान नहीं मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में गठबंधन नहीं आसान... योगी पर जनता का भरोसा कायम, अखिलेश को लेकर जयंत चौधरी ने कही ये बात

आखिरकार, वे बेटी को साथ लेकर लखनऊ पहुंचे और जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया. कार्यक्रम में वाची ने खुद सीएम योगी को एक चिट्ठी सौंपी और उनसे नर्सरी कक्षा में दाखिले की गुजारिश की. मुख्यमंत्री ने नन्हीं बच्ची से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उसका हाथ थाम कर उसे आश्वस्त किया.

मुख्यमंत्री के इस मानवीय हस्तक्षेप का असर यह हुआ कि महज तीन घंटे के भीतर बच्ची का एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया. स्कूल प्रशासन ने भी तत्परता से सहयोग किया और बच्ची को सीट दे दी. वाची के पिता अमित कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और उनकी एक परचून की दुकान है. 

Advertisement

अमित कुमार ने बताया कि जब सारी कोशिशें फेल हो गईं, तब मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद आखिरी सहारा थी. वह आखिरकार रंग लाई. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वाची का नामांकन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सफलतापूर्वक कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement