फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आरोप कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा रोकना चाहती है ये बिल्कुल निराधार है. कोविड गाइडलाइन पालन करना राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और देश के हित में है. बाकी जैसा राहुल गांधी की मर्जी हो वो वैसा कर सकते हैं.
राहुल गांधी से कृष्ण पाल गुर्जर के सवाल
मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पूछा, "क्या बीजेपी शासित प्रदेशों में राहुल गांधी की यात्रा रोकी गई. क्या यात्रा को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. ऐसे आरोप किस लिए लगाए जा रहे हैं?"
राहुल गांधी भारतीय सेना को नहीं बख्शते हैं
कृष्ण पाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी न तो भारतीय सेना को बख्शते हैं और न ही प्रधानमंत्री मोदी को. पीएम मोदी के प्रति उनके दिल में क्या बैर है, ये न तो वो जानते हैं और न ही देश के लोग जान पाए हैं. राहुल गांधी की चीन से नजदीकियां हैं और वो चीन की भाषा बोलते हैं.
पीएम मोदी और बीजेपी पर राहुल का हमला
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के लाल किला पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि चीन ने हमारी 2 हजार स्क्वायर किमी जमीन ले ली है. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हमारे बॉर्डर के अंदर कोई नहीं आया. मैं जानना चाहता हूं कि कोई नहीं आया तो फिर चीन के साथ हमारी सेना 21 बार क्यों बातचीत कर रही है? हमारी सेना के लोग क्यों कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है.
राहुल ने कहा कि पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए मेरी छवि खराब करने में. लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. न सफाई दी. मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कि कितना दम है. वॉट्सएप, फेसबुक पर चलाया. पूरे देश में दुष्प्रचार किया. अब एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी. सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है. कहीं ना कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है.
सचिन गौड़