यूपी के कानपुर के नजीराबाद इलाके में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, रात को अरुण कुमार नाम का एक चोर विनोद कुमार के घर में घुस गया. चोर नशे में था और घर में सेंध लगाकर चोरी के इरादे से घुसा था. घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने अलमारी के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे जेवर निकालकर अपनी जेब में रख लिए. लेकिन चोरी के बाद चोर को घर के नर्म गद्दे पर ऐसी खुमारी चढ़ी कि वह वहीं सो गया.
बिस्तर पर सोते देख घरवालों ने की पिटाई
सुबह जब विनोद कुमार की नींद खुली और वे कमरे में आए तो बिस्तर पर किसी को सोते हुए देखा. इसके बाद उनकी नजर टूटी हुई अलमारी और गायब जेवरों पर पड़ी, जिससे उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है.
यह देखकर घरवाले गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्होंने बिस्तर पर सो रहे चोर की जमकर पिटाई की. उसकी जेब से चोरी के जेवर भी बरामद हुए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना गया है. देखें वीडियो-
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घरवालों ने तुरंत नजीराबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अरुण कुमार मोहल्ले के ही दूसरी तरफ रहने वाला है.
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि अरुण कुमार नाम का चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन नशे के कारण वह वहीं बिस्तर पर सो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद हुए हैं.
रंजय सिंह