कानपुर: चोरी के बाद घर मालिक के नर्म गद्दे पर सो गया चोर, सुबह खुली नींद तो जमकर हुई पिटाई, देखें VIDEO

कानपुर में एक चोर चोरी करने के बाद घर के नर्म गद्दे पर सो गया और सुबह पकड़ा गया. उसकी पिटाई हुई और फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना चोरी के बाद सीनाजोरी का एक दिलचस्प मामला है, जहां चोर नशे में धुत होकर घर में घुसा और चोरी करने के बाद वहीं सो गया.

Advertisement
कानपुर में चोरी के बाद उसी घर में सो गया चोर (Photo- Screengrab) कानपुर में चोरी के बाद उसी घर में सो गया चोर (Photo- Screengrab)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

यूपी के कानपुर के नजीराबाद इलाके में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, रात को अरुण कुमार नाम का एक चोर विनोद कुमार के घर में घुस गया. चोर नशे में था और घर में सेंध लगाकर चोरी के इरादे से घुसा था. घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने अलमारी के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे जेवर निकालकर अपनी जेब में रख लिए. लेकिन चोरी के बाद चोर को घर के नर्म गद्दे पर ऐसी खुमारी चढ़ी कि वह वहीं सो गया.

Advertisement

बिस्तर पर सोते देख घरवालों ने की पिटाई

सुबह जब विनोद कुमार की नींद खुली और वे कमरे में आए तो बिस्तर पर किसी को सोते हुए देखा. इसके बाद उनकी नजर टूटी हुई अलमारी और गायब जेवरों पर पड़ी, जिससे उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हुई है.

यह देखकर घरवाले गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्होंने बिस्तर पर सो रहे चोर की जमकर पिटाई की. उसकी जेब से चोरी के जेवर भी बरामद हुए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना गया है. देखें वीडियो- 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घरवालों ने तुरंत नजीराबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अरुण कुमार मोहल्ले के ही दूसरी तरफ रहने वाला है. 

Advertisement

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि अरुण कुमार नाम का चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन नशे के कारण वह वहीं बिस्तर पर सो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement