'तेरा नाती मिलेगा तो एनकाउंटर कर दूंगा...', गिड़गिड़ाती बुजुर्ग महिला से बोला जौनपुर का धमकीबाज दारोगा, SP ने लिया एक्शन

जैसे ही दारोगा ने एनकाउंटर की धमकी दी बुजुर्ग महिला उनके पैरों में गिड़गिड़ाने लगी. लेकिन वर्दी के नशे में चूर दारोगा मंशाराम गुप्ता कानून को ठेंगा दिखाने लगे. सदैव आपकी सेवा में तत्पर का मोटो लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा ने दोबारा धमकी दी. कहने लगे कि मुकदमा लाद दिया हूं अबकी मिलेगा तो एनकाउंटर कर दूंगा तेरे नाती का.

Advertisement
जौनपुर में दारोगा ने दी एनकाउंटर की धमकी जौनपुर में दारोगा ने दी एनकाउंटर की धमकी

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

यूपी के जौनपुर में दारोगा का एनकाउंटर की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सरायख्वाजा थाने के अंतर्गत कोठवार बाजार का है. दारोगा बुजुर्ग महिला को उसकी नाती का एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को संज्ञान में लेकर दारोगा को निलंबित कर दिया है. 

Advertisement

आपको बता डीने कि पूरा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव का है. वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा का नाम मंशाराम गुप्ता है. मंशाराम की तैनातगी सरायख्वाजा थाने में ही है. दारोगा जिस विशाल का नाम लेकर उसका एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं, उस विशाल यादव के माता-पिता का देहांत हो चुका है. विशाल और उसके भाई का पालन-पोषण करने के लिए उसकी नानी कलावती उसके घर रहती हैं.

मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, जिसको लेकर दूसरा पक्ष न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मामले में निर्माण कार्य करके कब्जा करना चाह रहा था. जब विशाल और उसकी नानी द्वारा इसका विरोध करके निर्माण कार्य रोका गया तो आरोप है कि दारोगा मंशाराम गुप्ता पुलिसकर्मियों और राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जबरन कब्जा कराने के लिए पीड़ित को ही धमकाने लगे.

Advertisement

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मौके पर पहुंचे दारोगा मंशाराम गुप्ता जबरन निर्माण कार्य में सहयोग कर रहे हैं. सोमवार की देर शाम दारोगा कोठवार क्षेत्र में पहुंचे. उनके साथ राजस्व की टीम भी मौजूद थी. विशाल की नानी ने जब इसका विरोध किया तो मंशाराम गुप्ता वर्दी की अकड़ में एनकाउंटर की धमकी पर उतर आए. सबके सामने उन्होंने एनकाउंटर की धमकी दे डाली. 

जैसे ही दारोगा ने एनकाउंटर की धमकी दी बुजुर्ग महिला उनके पैरों में गिड़गिड़ाने लगी. लेकिन वर्दी के नशे में चूर दारोगा मंशाराम गुप्ता कानून को ठेंगा दिखाने लगे. सदैव आपकी सेवा में तत्पर का मोटो लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा ने दोबारा धमकी दी. कहने लगे कि मुकदमा लाद दिया हूं अबकी मिलेगा तो एनकाउंटर कर दूंगा तेरे नाती का.

भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और दारोगा जी के धमकी वाले अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी होने लगी. जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया.

घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि दारोगा के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह द्वारा की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement