बड़े आतंकी हमले की साजिश, ट्रेनिंग के लिए युवाओं को भेजा पाक... मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए शहजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में पाया गया है कि शहजाद भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. उसने कई युवाओं को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी भेजा था.

Advertisement
मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

आशीष श्रीवास्तव

  • मुरादाबाद,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए शहजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि शहजाद भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. खुफिया एजेंसियों को जब इस बारे में सूचना मिली, तो उन्होंने उसकी निगरानी शुरू की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

कई युवाओं को भेजा पाकिस्तान

एटीएस सूत्रों के अनुसार, शहजाद अकेले काम नहीं कर रहा था. उसने रामपुर के कई युवाओं को पाकिस्तान भेजा था, जहां उन्हें जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन युवाओं के वीजा की व्यवस्था खुद शहजाद ने की थी, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों की सीधी मदद मिली.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पकड़े गए 'जासूस' शहजाद का ज्योति मल्होत्रा से भी कनेक्शन? पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश के संपर्क में होने का शक

सूत्रों के मुताबिक ये वीजा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के माध्यम से जारी किए गए. शहजाद के संपर्क में दानिश नाम का आईएसआई एजेंट था, जो उच्चायोग में तैनात था और वीजा दिलवाने में अहम भूमिका निभा रहा था. दानिश का ही नाम पहले हरियाणा की ज्योति मेहरोत्रा को पाकिस्तान भेजने के मामले में भी सामने आ चुका है, जिसे पहले ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

आईएसआई से संपर्क तस्करी के दौरान हुआ

जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद का आईएसआई से संपर्क पहले तस्करी के दौरान हुआ था. बाद में व्हाट्सएप जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए बातचीत होती रही. आईएसआई के एजेंटों ने शहजाद को भारत से संवेदनशील सूचनाएं भेजने का निर्देश दिया, ताकि आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके और देश में अशांति फैलाई जा सके.

शहजाद ने बेहद चालाकी से रामपुर के कुछ भोले-भाले युवाओं को अपने नेटवर्क में शामिल किया और उन्हें कॉस्मेटिक, नकली आभूषण और महिलाओं के कपड़ों की तस्करी जैसे कामों में लगाकर वैध व्यवसाय का दिखावा किया. धीरे-धीरे उन्हें मानसिक रूप से तैयार कर पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ें: चर्चा में रामपुर का टांडा कस्बा... अहमद, अनस के बाद अब शहजाद पर लगा PAK के लिए जासूसी का आरोप, जानिए पूरा मामला

युवाओं को पाकिस्तान में कट्टरपंथी ट्रेनिंग दी गई

एटीएस को संदेह है कि इन युवाओं को पाकिस्तान में कट्टरपंथी प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें भारत में सूचना व धन के लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया गया. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से आने वाला पैसा देश के अंदर अलगाववादी और विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने में खर्च किया जा रहा था.

Advertisement

शहजाद को अब न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आईएसआई एजेंटों की जानकारी मिल सके. उसके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसे किससे कितनी रकम मिली और उसने किसे दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement