यूपी एटीएस ने बीते दिनों मुरादाबाद से संदिग्ध ISI एजेंट शहजाद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शहजाद पाकिस्तानी दूतावास के अहसान उर रहमान उर्फ दानिश के नेटवर्क का हिस्सा था. उसको पाकिस्तान जाने के लिए वीजा पाकिस्तानी अफसर दानिश ने ही दिलाया था. ये दानिश वही है जिसका नाम यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी जुड़ा है. हरियाणा की ज्योति को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, अपने रिश्तेदार से मिलने के बहाने शहजाद दो-तीन बार पाकिस्तान गया था. पाकिस्तान जाने के बाद शहजाद पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर के संपर्क में आया था. इस हैंडलर से शहजाद का संपर्क भी पाकिस्तान दूतावास के अफसर दानिश ने करवाया था.
शहजाद से इंडियन सिम कार्ड देने के लिए पाकिस्तानी हैंडलर ने ही कहा था. शहजाद फर्जी नाम पते के प्री-एक्टिवेटेड सिम लेकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को ओटीपी बताकर टेलीग्राम एक्टिव करा देता था. ऐसे में यूपी एटीएस अब मुरादाबाद से पकड़े गए रामपुर के रहने वाले शहजाद के बैंक खातों की जांच कर रही है. शहजाद को जल्द पीसीआर पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि शहजाद, ज्योति मल्होत्रा के अलावा पानीपत से नोमान इलाही, कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लों और नूंह से अरमान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इन लोगों पर पाक के लिए जासूसी करने या ISI के लिए काम करने का आरोप है. ज्योति और अरमान पाकिस्तानी उच्चायोग के अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थे. अब पता चला है कि शहजाद भी दानिश के नेटवर्क का हिस्सा था.
दानिश को भारत सरकार ने जासूसी कराने के आरोप में बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था. फिलहाल, जांच एजेंसियां अब गिरफ्तार सभी कथित जासूसों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती हैं.
संतोष शर्मा