उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का कस्बा टांडा एक बार फिर सुर्खियों में है. कारण है- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का मामला. यूपी एटीएस ने मसालों के व्यापार की आड़ में जासूसी और तस्करी करने के आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तान कई बार गया था और वहां के एजेंटों से संपर्क में भी था.
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में टांडा और आसपास के इलाकों के कई युवकों पर ऐसे आरोप लगे हैं. इन मामलों में जासूसी, आतंकी फंडिंग और अवैध धर्मांतरण प्रमुख हैं. यूपी एटीएस और अन्य एजेंसियों ने इन मामलों में पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में अब शहजाद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर टांडा चर्चा में आ गया है.
जानकारी के मुताबिक, 2021 में टांडा निवासी मोहम्मद अहमद को गुजरात पुलिस ने अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि वह उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख के नेटवर्क से जुड़ा था और धर्मार्थ फंड का दुरुपयोग कर रहा था. एटीएस ने भी उससे पूछताछ की थी.
इसी प्रकार, टांडा के मुतीयापुरा गांव के युवक अनस को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2021 में धार्मिक स्थलों की जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
एटीएस और खुफिया एजेंसियां अब शहजाद के मोबाइल डाटा, कॉल डिटेल्स, पासपोर्ट और बैंक लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उसके संपर्क में और लोग भी थे. आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी सामने आ सकती है.
मालूम हो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी शहजाद को पकड़ा गया है. शहजाद को मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने उठाया है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद आईएसआई एजेंट था और काफी समय से देश की खुफिया जानकारी आईएसआई को दे रहा था. वह भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को रुपये भी उपलब्ध करवाता था. शहजाद दो से तीन बार पाक भी जा चुका है. वहीं, शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी रजिया का भी बयान सामने आया है. उसने अपने पति को बेकसूर बताया है.
आशीष श्रीवास्तव / आमिर खान