चर्चा में रामपुर का टांडा कस्बा... अहमद, अनस के बाद अब शहजाद पर लगा PAK के लिए जासूसी का आरोप, जानिए पूरा मामला

यूपी एटीएस ने मसालों के व्यापार की आड़ में जासूसी और तस्करी करने के आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तान कई बार गया था और वहां के एजेंटों से संपर्क में भी था. शहजाद

Advertisement
रामपुर के शहजाद पर जासूसी का आरोप रामपुर के शहजाद पर जासूसी का आरोप

आशीष श्रीवास्तव / आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का कस्बा टांडा एक बार फिर सुर्खियों में है. कारण है- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का मामला. यूपी एटीएस ने मसालों के व्यापार की आड़ में जासूसी और तस्करी करने के आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तान कई बार गया था और वहां के एजेंटों से संपर्क में भी था. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में टांडा और आसपास के इलाकों के कई युवकों पर ऐसे आरोप लगे हैं. इन मामलों में जासूसी, आतंकी फंडिंग और अवैध धर्मांतरण प्रमुख हैं. यूपी एटीएस और अन्य एजेंसियों ने इन मामलों में पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में अब शहजाद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर टांडा चर्चा में आ गया है. 

जानकारी के मुताबिक, 2021 में टांडा निवासी मोहम्मद अहमद को गुजरात पुलिस ने अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि वह उमर गौतम और सलाउद्दीन शेख के नेटवर्क से जुड़ा था और धर्मार्थ फंड का दुरुपयोग कर रहा था. एटीएस ने भी उससे पूछताछ की थी. 

इसी प्रकार, टांडा के मुतीयापुरा गांव के युवक अनस को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2021 में धार्मिक स्थलों की जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

एटीएस और खुफिया एजेंसियां अब शहजाद के मोबाइल डाटा, कॉल डिटेल्स, पासपोर्ट और बैंक लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उसके संपर्क में और लोग भी थे. आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी सामने आ सकती है. 

मालूम हो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी शहजाद को पकड़ा गया है. शहजाद को मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने उठाया है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद आईएसआई एजेंट था और काफी समय से देश की खुफिया जानकारी आईएसआई को दे रहा था. वह भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को रुपये भी उपलब्ध करवाता था. शहजाद दो से तीन बार पाक भी जा चुका है. वहीं, शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी रजिया का भी बयान सामने आया है. उसने अपने पति को बेकसूर बताया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement