उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गरीब युवक को आयकर विभाग ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है. युवक दिल्ली में सिर्फ 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है.
यह पूरा मामला हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव का है. यहां रहने वाला राजेश कुमार दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में काम करता है. कुछ दिन पहले उसके घर वालों ने व्हाट्सएप पर उसे एक आयकर विभाग का नोटिस भेजा. नोटिस में 26 करोड़ रुपये टैक्स बकाया लिखा था. यह देखकर राजेश के होश उड़ गए.
आयकर विभाग ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा
राजेश तुरंत दिल्ली से हरदोई अपने घर आ गया. इसके बाद वह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचा. यहां जानकारी लेने पर पता चला कि उसके नाम पर हरियाणा और पुणे में मेटल बर्ड नाम से दो कंपनियां चल रही हैं. इन दोनों कंपनियों पर साल 2021-22 के टर्नओवर के हिसाब से करीब 26 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है.
इसके अलावा राजेश ने बताया कि वह 2019 में शादी के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था. नौकरी पाने के लिए कई जगह इंटरव्यू दिया और वहां आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी दी थी. उसे अंदेशा है कि किसी ने उसकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर उसके नाम पर फर्जी कंपनियां खोल दीं.
पीड़ित ने लगाई आयकर विभाग से मदद की गुहार
राजेश ने आयकर विभाग के अधिकारियों से अपनी माली हालत बताते हुए मदद की गुहार लगाई है. अधिकारियों ने उसे सलाह दी है कि वह क्राइम ब्रांच में जाकर इस मामले की शिकायत करे.
प्रशांत पाठक