हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़... हादसे में यूपी के 4 श्रद्धालुओं की गई जान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में आज हुए हादसे में छह लोगों की जान चली गई. यहां भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई थी. इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आज रविवार सुबह मंदिर में दर्शन के दौरान यह हादसा हुआ. प्रशासन अब पूरे मामले की जांच में जुटा है.

Advertisement
हरिद्वार में यूपी के चार श्रद्धालुओं की मौत. (Photo: Screengrab) हरिद्वार में यूपी के चार श्रद्धालुओं की मौत. (Photo: Screengrab)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में यूपी के रहने वाले चार श्रद्धालुओं की जान चली गई. यह घटना सुबह लगभग 9 बजे की है, जब मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. सावन के पवित्र महीने में दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिसमें दबकर कुल छह श्रद्धालुओं की जान चली गई, इनमें चार यूपी के हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यूपी के जो चार लोग हादसे का शिकार हुए हैं, उनमें बरेली के सौदा निवासी 12 वर्षीय आरूष, रामपुर जिले के कैमरी रोड स्थित नगलिया कला मजरा गांव के 18 वर्षीय विक्की, बाराबंकी जिले के मौहतलवाद के रहने वाले वकील और बदायूं की रहने वाली श्रीमती शांति शामिल हैं, इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के बाद खुले रास्ते, मंदिर में पहुंची भारी भीड़... हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़

हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया.

यह हादसा सावन महीने में भीड़ के बीच हुआ है. हर साल मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. उत्तराखंड प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भी मृतकों के परिजनों से संपर्क में है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement