कांवड़ यात्रा के बाद खुले रास्ते, मंदिर में पहुंची भारी भीड़... हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
भगदड़ के शिकार लोगों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस. (Photo: Screengrab) भगदड़ के शिकार लोगों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस. (Photo: Screengrab)

अंकित शर्मा / मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनसा देवी मंदिर पहाड़ पर स्थित है और कांवड़ यात्रा के बाद रास्ते खुल गए थे. जिससे अचानक भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई.

मंदिर पहाड़ पर ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में दर्शन के लिए पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरी रास्ते से गुजरना पड़ता है. ऊंचाई के कारण सीढ़ियां भी छोटी हैं. जिससे भीड़ बढ़ी तो लोग एक दूसरे पर गिर गए और 6 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को मंदिर परिसर से निकाला जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, बिजली का करंट लगने से हादसे होने की आशंका

भगदड़ के शिकार सभी लोगों का किया गया रेस्क्यू


गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल अब तक सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. स्थिति अभी काबू में है.

क्या करंट के अफवाह से मची भगदड़?

एसपी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में सुबह करीब 9 बजे के आसपास भगदड़ मच गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस बल  पहुंच गई और भगदड़ के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचवाया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. भगदड़ के बाद कुल 35 लोगों को अस्पताल लाया गया था. 
 
जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, प्रथम दृष्टया सामने आया है कि करंट की अफवाह के चलते भगदड़ मची है. भगदड़ मंदिर के सीढ़ियों पर हुई है.

Advertisement

चश्मदीद ने बताया शॉर्ट सर्किट से मची भगदड़

मौके पर मौजूद चश्मदीद बंटी ने बताया कि मंदिर के पास एक खंबा है, जहां शॉर्ट सर्किट है. लोगों ने बताया कि करंट आ रहा है. इसी के बाद भगदड़ मच गई और लोग नीचे दब गए.

CM ने घटना पर जताया दुख

भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement