यूपी: ई-रिक्शा चालक ने सवारी को लात-घूसों और चप्पलों से पीटा, किराये को लेकर हुआ था विवाद, VIDEO

Hradoi News: बताया जा रहा है कि किराये को लेकर जब ई-रिक्शा सवार युवक ने चालक पर दबंगई दिखाने की कोशिश की तो गुस्साए ई-रिक्शा चालक ने उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. 

Advertisement
हरदोई: बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल हरदोई: बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस सहायता केंद्र के पास किराये को लेकर ई-रिक्शा चालक और सवारी के बीच मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किराये को लेकर जब ई-रिक्शा सवार युवक ने चालक पर दबंगई दिखाने की कोशिश की तो गुस्साए ई-रिक्शा चालक ने युवक की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. 

Advertisement

सड़क पर काफी देर तक ई-रिक्शा चालक और युवक के बीच हंगामा होता रहा. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में दोनों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं, पुलिस बूथ के सामने हुई मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चालक और सवारी हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. 

जानिए पूरा मामला 
 
बता दें कि घटना बुधवार की है. जहां कछौना थाना इलाके में पुलिस बूथ के पास ई-रिक्शा चालक और सवारी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. इसका वीडियो अब सामने आया है. इसमें हरी शर्ट पहने युवक का नाम विनोद राठौर है, जबकि दूसरा चांद मोहम्मद उर्फ ताज है. ताज की ई-रिक्शे चालक विनोद से किराये को लेकर बहस हुई थी. फिर कहासुनी मारपीट में बदल गई. 

Advertisement

विनोद ने सड़क पर ही लात-घूंसो और चप्पल से सवारी की पिटाई करनी शुरू कर दी. पुलिस सहायता केंद्र के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास दोनों के बीच यह ड्रामा करीब आधे घंटे तक जारी रहा. राहगीर मदद करने या छुड़ाने के बजाय वीडियो बनाते रहे. जब पुलिस को इस हंगामे की जानकारी हुई तो वो हरकत में आई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. 

मामले में सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि किराये के पैसे को लेकर दोनों युवकों में मारपीट हुई थी. इसमें दोनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement