मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी को कॉलर पकड़कर कीचड़ में घुमाया, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में BKU नेता अंकुश प्रधान ने रजबाहे की सिल्ट डालने के विरोध में सिंचाई विभाग के सींचपाल अरविंद कुमार मीणा को कीचड़ में 'परेड' कराई, जिसका वीडियो वायरल हुआ. कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
BKU नेता अंकुश प्रधान ने सींचपाल को कीचड़ में घसीटा (Photo- Screengrab) BKU नेता अंकुश प्रधान ने सींचपाल को कीचड़ में घसीटा (Photo- Screengrab)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के एक नेता ने सिंचाई विभाग के सींचपाल को कीचड़ भरे रास्ते पर 'परेड' कराई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी BKU नेता अंकुश प्रधान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

वीडियो वायरल होने पर भड़का गुस्सा

दरअसल, बीते दिनों खतौली तहसील क्षेत्र के भूड़ गांव में रजबाहे की सफाई का काम चल रहा था. सफाई के बाद, सिंचाई विभाग ने सिल्ट (कीचड़) को रजबाहे के किनारे सूखने के लिए डाल दिया था. आरोप है कि यह सिल्ट ग्रामीणों के मकानों के गंदे पानी और कूड़े के कारण बनी थी. जब सींचपाल अरविंद कुमार मीणा कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो किसान नेता अंकुश प्रधान ने विरोध किया और उन्हें कीचड़ में 'परेड' कराई. 

सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा

सींचपाल को कीचड़ में परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इस घटना से नाराज सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने खतौली थाने पहुंचकर आरोपी किसान नेता अंकुश प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की. आरोपी नेता अंकुश प्रधान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement