नोएडा में सड़क हादसा, गाड़ी की टक्कर से दो डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा में रविवार आधी रात को नेशनल हाईवे 91 पर दर्दनाक हादसे में दो डिलीवरी बॉय अंकित और राकेश की मौत हो गई. कंपनी से लौटते वक्त उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
हादसे में दो लोगों की मौत  (Photo: Representational ) हादसे में दो लोगों की मौत (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात को हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. नेशनल हाईवे 91 पर नई बस्ती गांव के मोड़ के पास दो डिलीवरी बॉय अपनी ड्यूटी खत्म करके कंपनी से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

काम खत्म कर घर लौट रहे थे दोनों डिलीवरी बॉय

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित (सुल्तानपुर) और राकेश (सीतामढ़ी) के रूप में हुई है. दोनों युवक बीते कई समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में डिलीवरी का काम कर रहे थे.

रोज़ की तरह रविवार को भी दोनों ने आधी रात के बाद अपनी ड्यूटी पूरी की और कंपनी से घर लौट रहे थे, लेकिन नई बस्ती गांव के मोड़ पर अचानक सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि अंकित और राकेश परिवार की आर्थिक रीढ़ थे. अंकित अपने परिवार के इकलौते बेटे थे जबकि राकेश अपने गांव में खेती-किसानी के सहारे परिवार की मदद भी करते थे. दोनों परिवारों का कहना है कि इस हादसे ने उनकी ज़िंदगी को उजाड़ दिया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement