'...तो डीएम झाड़ू लगाने आएंगे', अमरोहा में बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सोमवार को अमरोहा पहुंची. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नोटबंदी को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया और कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार आने पर इसकी जांच कराई जाएगी. 

Advertisement
किसानों के बीच अजय राय. किसानों के बीच अजय राय.

बी एस आर्य

  • अमरोहा ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा सोमवार को अमरोहा पहुंची. इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किसानों से बात की. उनकी समस्याओं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं. अगर वो कह देंगे तो डीएम झाड़ू लगाने आ जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नोटबंदी को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया और कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार आने पर इसकी जांच कराई जाएगी. 

Advertisement

अजय राय ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और साक्षी मलिक के मामले में बोलते हुए कहा कि ये साक्षी मलिक का नहीं पूरे समाज और हिंदुस्तान का अपमान हुआ है. इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू धर्म पर टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया दी.

'स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक्शन लेना चाहिए'

अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ये बातें जिले के खूबी गांव में कहीं. वो नहर किनारे धरने पर बैठे किसान के बीच पहुंचे. उनकी समस्या सुनते नजर आए. किसानों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है और मुआवजा नहीं देती है तो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनके लिए आंदोलन करेंगे. 

'...तो डीएम अभी यहां झाड़ू लगाने आ जाएंगे'

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि उनके लिए हम लोग जेल जाने को भी तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं. अगर वो कह देंगे तो डीएम अभी यहां झाड़ू लगाने आ जाएंगे. अजय राय ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर भी हमला बोला. कहा कि जो लोग शादीशुदा नहीं होते, उन्हें घर चलाने का कोई अनुभव नहीं होता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement