छांगुर बाबा और बदर अख्तर के जाल में फंसी गाजियाबाद की लड़की! बहन का दावा- दुबई भेजने के नाम पर किया गायब

धर्मांतरण और देश विरोधी साजिश रचने के आरोपी छांगुर बाबा का गाजियाबाद कनेक्शन सामने आया है. 2019 से लापता एक युवती की बहन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदर अख्तर नाम के व्यक्ति ने गायब कर दिया. बदर अख्तर, छांगुर बाबा का चेला है. उसकी बहन का ब्रेनवॉश किया गया, फिर विदेश भेजने के नाम पर लापता कर दिया गया.

Advertisement
गाजियाबाद की लड़की का किया ब्रेनवॉश. (File Photo: ITG) गाजियाबाद की लड़की का किया ब्रेनवॉश. (File Photo: ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस और ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क का देशविरोधी चेहरा सामने आ रहा है. धर्मांतरण और आईएसआई कनेक्शन के खुलासे के बीच अब इसका गाजियाबाद से भी कनेक्शन सामने आया है. गाजियाबाद की एक युवती 2019 से लापता है. उसकी बहन ने छांगुर बाबा और उसके खास चेले बदर अख्तर सिद्दीकी पर बहन को गायब करने का आरोप लगाया है. युवती की बहन के खुलासे ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है.

Advertisement

गाजियाबाद के एक परिवार की बेटी 24 अक्टूबर 2019 से लापता है. अब उसकी बहन ने दावा किया है कि इस पूरे मामले के पीछे छांगुर बाबा और उसका शागिर्द बदर अख्तर सिद्दीकी का हाथ है. गायब युवती की बहन का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी, तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया, फिर धीरे-धीरे उसका ब्रेनवॉश किया. 24 अक्टूबर 2019 के बाद से बहन का कोई अता-पता नहीं चला. आरोप है अंतिम बार बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक कार में ले गया, जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग सवार थे.

आरोपी बदर अख्तर. (File Photo: ITG)

शिकायतकर्ता का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार बदल चुका था. उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और माता-पिता से बात नहीं करती थी. वो सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी और उसी के कंट्रोल में थी. बहन का ब्रेनवॉश किया गया और मानसिक रूप से पूरी तरह बदला गया. बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया गया, हालांकि उनकी बहन का पासपोर्ट हमारे पास ही है, इससे यह भी शक है कि उसे किसी अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर पर नेटवर्क तैयार कर रहा था छांगुर बाबा, 10 करोड़ खर्च करने की थी तैयारी... ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा

आरोप यह भी है कि बदर अख्तर बहन को पीटता था और सिगरेट से जलाता था, जिसके निशान बहन के हाथ पर देखे थे. जब वह बीमार पड़ी तो किसी 'पीर बाबा' से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया. वह अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर, छांगुर बाबा को जानता है. कोई कुछ भी कहे या करे, उसे कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है.

शिकायतकर्ता बहन का कहना है कि जब उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाए तो जानकारी मिली कि कई अन्य हिंदू लड़कियां भी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं. सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच है. किसी का कोई सुराग नहीं मिला है.

पीड़ित परिवार ने सरकार से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन की जांच की जाए और उनकी बहन का पता लगाया जाए, उसे बरामद कर आरोपी बदर अख्तर को भी गिरफ्तार किया जाए. पीड़ितों का कहना है कि अगर बदर अख्तर को पकड़ लिया जाए तो सैकड़ों हिंदू लड़कियों की सच्चाई सामने आ जाएगी. पीड़िता ने कहा कि जब छांगुर बाबा के नेटवर्क को उजागर किया जा चुका है और इतने सुराग ATS के पास हैं, तो बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement