चंदौली: सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे अलर्ट, DDU जंक्शन पर RPF-GRP मुस्तैद, ये है एक्शन प्लान

रेलवे अधिकारी ने कहा कि अगर ट्रेन के अंदर कोई बात हो जाती है तो वह सीधे रेल मदद या 139 पर संपर्क कर सकता है. तुरंत रिस्पांस देने के लिए हमारा एक्शन प्लान तैयार हो चुका है. टारगेट है कि अगर कहीं किसी को दिक्कत होती है तो RPF की टीम अगले 10 मिनट में वहां पहुंच जाए.

Advertisement
DDU जंक्शन पर RPF-GRP अलर्ट DDU जंक्शन पर RPF-GRP अलर्ट

उदय गुप्ता

  • चंदौली ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भारतीय रेलवे भी अलर्ट मोड पर है. कांवड़ियों और आम यात्रियों के लिए रेलवे ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसी क्रम में यूपी के चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में भी रेलवे प्रशासन मुस्तैद है. स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पूरे सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ जमा होती है. रोजाना हजारों की तादाद में कांवड़िये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हैं और ट्रेनों के माध्यम से झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में देवघर की तरफ जाने और वापस आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे हर साल की तरह इस साल भी अलर्ट मोड पर है. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित डिवीजन के तमाम बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जंक्शन के साथ-साथ डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया जैसे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस के साथ-साथ अन्य खुफिया एजेंसियों को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. जंक्शन पर होने वाली कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ के जवान लगातार मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. यह जवान न सिर्फ कांवड़ियों को ट्रेन में बैठने में मदद कर रहे हैं बल्कि आम यात्रियों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरुक कर रहे हैं. 

Advertisement

मामले में जेथिन बी. राज (वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हम लोग पैसेंजर और श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. इसके लिए हाजीपुर हेड क्वार्टर से अलग-अलग डिपार्टमेंट को क्लियर कट गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. क्योंकि, बारिश का सीजन है तो हम लोगों का फोकस वॉटर लॉगिंग वाले एरिया पर भी है. हम लोग पंक्चुअलिटी पर भी ध्यान दे रहे हैं और लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. देखें वीडियो- 

जो हमारे डिवीजन के बड़े स्टेशन है वहां क्राइम प्रिवेंशन के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को एक्टिवेट कर दिया गया है. गया और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में ढेर सारे श्रद्धालुओं के चढ़ने उतरने की संभावना है. इसलिए आरपीएफ जीआरपी और लोकल पुलिस से कोऑर्डिनेशन बनाया गया है. हम लोग हर पैसेंजर इम्यूनिटीज का ध्यान रख रहे हैं. क्राइम प्रिवेंशन हमारी पहली प्राथमिकता है. 

अगर ट्रेन के अंदर कोई बात हो जाती है तो वह सीधे रेल मदद या 139 पर संपर्क कर सकते हैं. तुरंत रिस्पांस देने के लिए हमारा एक्शन प्लान तैयार हो चुका है. हमारा टारगेट है कि अगर कहीं किसी को दिक्कत होती है तो RPF की टीम अगले 10 मिनट में वहां पहुंच जाए. हम लोग वीडियो सासाराम गया डेहरी ऑन सोन जैसे बड़े स्टेशनों पर अवेयरनेस प्रोग्राम भी चला रहे हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement