यूपी में एक बार फिर सपा को जोरदार झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद उनके गुट के माने जाने वाले बांदा के तिंदवारी से पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बात पीडीए की करते हैं और राज्यसभा जाएंगे रंजन और बच्चन. इसलिए हम लोग नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
ब्रजेश प्रजापति ने कहा कि हम सभी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 2022 में सपा का दामन थामा था. इस उद्देश्य के साथ कि अखिलेश यादव महापुरुषों के सपने पूरे करेंगे. वो बात तो करते हैं लेकिन काम नहीं करते. उनको लेटर लिखने के बाद भी समझ नहीं आ रहा है. इसलिए हम मजबूरन समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से दिया इस्तीफा
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने जब राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो हमने अनुरोध किया कि किसी अन्य को राज्यसभा भेज दीजिए. मगर, उन्होंने नहीं सुना और हमारा विरोध बढ़ता गया. उसी का नतीजा है कि सपा आज टूट गई. तमाम विधायक और सीनियर नेता संपर्क में हैं. 22 फरवरी को दिल्ली में एक सभा बुलाई गई है. इसमें कुछ नया किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सपा को जोर का झटका देंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, बनाएंगे अपनी नई पार्टी, 22 को हो सकता है नाम का ऐलान
बता दें कि ब्रजेश प्रजापति स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं. साल 2022 में स्वामी प्रसाद के साथ विधानसभा चुनाव के पहले सपा में शामिल हुए थे. इसके पहले प्रजापित भाजपा से तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक थे. इसके बाद साल 2022 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
सिद्धार्थ गुप्ता