यूपी में भी बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. नेता हो या कार्यकर्ता सभी को टास्क मिला है आम लोगों को पार्टी से जोड़ने का. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सरीखे दिग्गज सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. अभी तक नए कार्यकर्ता बनाने में सीएम योगी, बृजेश पाठक और एके शर्मा अव्वल हैं. तीनों ने 50 हजार से ज्यादा बीजेपी सदस्य बनाए हैं.
वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह इस लिस्ट 10वें पायदान पर हैं. उन्होंने 25 हजार से ज्यादा सदस्य बनाए हैं. जबकि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी टॉप 20 में जगह बनाए हुए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता और सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है. कार्यकर्ता से लेकर नेता और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता बनाने की जिम्मेदारी की गई है. संगठन से आई ताजा सूची के मुताबिक, प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता बनने वाले टॉप 20 लोगों की सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार, टॉप 3 में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का नाम शामिल है.
मालूम हो कि बीजेपी का इस वक्त देशभर में सदस्यता अभियान चल रहा है. हालांकि, कई जगहों पर सदस्य बनाए जाने के तौर तरीकों पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन इस वक्त बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में होड़ लगी है कि कौन कितना ज्यादा कार्यकर्ता बना सकता है. ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता बनाने वालों की सूची बीजेपी के हाई कमान तक जाएगी. माना जा रहा है इसके जरिए यह तय होगा कि कौन नेता, कितना सक्रिय और लोकप्रिय है.
बीजेपी नेता नीरज सिंह लखनऊ में अपने पिता राजनाथ सिंह कि सियासत की विरासत संभालते है और महानगर के सबसे सक्रिय नेताओं में शुमार माने जाते हैं. उन्होंने 25 हजार से ज्यादा सदस्य बनाए हैं. वो 10 वें नंबर पर हैं. वहीं, बीजेपी के सदस्यता अभियान में सीएम योगी सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा कार्यकर्ता बनाए हैं.
यह सभी वह कार्यकर्ता हैं जो मिस्ड कॉल और ओटीपी के जरिए बनाए गए हैं. लेकिन अब सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का दौर शुरू हुआ है. बीजेपी का मानना है कि जो जितना सक्रिय कार्यकर्ता बना पाएगा वह उतना बड़ा नेता होगा.
कुमार अभिषेक