VIDEO: मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आए लोगों को बना दिया BJP का मेंबर, मरीजों को नींद से उठाकर पूछा OTP

गुजरात के राजकोट जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करवाने आए 350 मरीजों को ही बीजेपी का सदस्य बना दिया गया. जिसके बाद मामले में बीजेपी को भी बयान जारी करना पड़ गया.

Advertisement
मरीजों को बीजेपी का सदस्य बनाता शख्स मरीजों को बीजेपी का सदस्य बनाता शख्स

भार्गवी जोशी

  • राजकोट,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

गुजरात के राजकोट जिले के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आए 350 मरीजों को नींद से उठाकर उन्हीं के मोबाइल नंबर और ओटीपी से बीजेपी सदस्य बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो बनाकर एक मरीज ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद बीजेपी को इस पूरे मामले पर स्पष्टता जारी करनी पड़ गई.

ओटीपी पूछा और बना दिया बीजेपी का सदस्य

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राजकोट के जूनागढ़ के कमलेश ठुम्मर अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाने जीटी सप्ताह राजकोट के रणछोड़ दास ट्रस्ट अस्पताल में दाखिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ करीब 350 मरीज भी थे. इस दौरान सभी को सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी का सदस्य बनाया गया. 

 यह भी पढ़ें: गुजरात लोक सेवा आयोग में आज से 315 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मार्च में होगा प्रीलिम्स एग्जाम

इस बारे में बात करते हुए दर्दी कमलेश ठुम्मर ने कहा कि देर रात जब हम सब सो रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और सभी का मोबाइल नंबर लेकर ओटीपी पूछ रहा था. इस दौरान उसने मुझसे भी ओटीपी पूछा. वहीं, जब मैंने ओटीपी भेज दिया तो मैसेज आया कि आप बीजेपी सदस्य बन गए हैं. इस पर मैंने उसे पूछा कि क्या तुम मुझे बीजेपी का सदस्य बना रहे हो??" तो उसने कहा कि इसके बिना किसी का उद्धार नहीं. फिर मैंने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

Advertisement

बीजेपी ने किया इनकार

ये खबर जब मीडिया में पहुंची तब रणछोड़ दास ट्रस्ट के शांति बाडोलिया ने साफ कह दिया कि ये हमारा आदमी नहीं है. ये किसी मरीज के जान पहचान का होगा. हम इस बारे में जांच कर रहे हैं. पूरे मामले में बीजेपी के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन जड़फिया का भी बयान आया है. 

उन्होंने कहा कि हमने किसी को ऐसे बीजेपी का सदस्य बनाए जाने को लेकर नहीं कहा है और न ही हमारे बीजेपी कार्यालय से किसी को इस तरह मैसेज भेजा जाता है. फिर भी अगर कोई इस तरह सदस्य बना रहा है तो हम इसकी जांच जरूर करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement