प्रेम-प्रसंग के शक में भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, फिर कूड़े के ढेर में दफनाया, एक साल बाद कंकाल बरामद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 'प्रेम-प्रसंग' के चलते एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. महिला का कंकाल एक साल बाद कूड़े के ढेर से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके भाई को शनिवार को अपनी पत्नी की हत्या करने व उसके शव को कूड़े के ढेर के पास दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी.

भाई ने दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि मृतक आसिफा (28) का कंकाल एक साल बाद कूड़े के ढेर से बरामद किया गया है. सर्किल ऑफिसर (CO) भरत सोनकर ने बताया कि आसिफा की शादी कामिल से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद  वह लापता हो गई, जिसके बाद उसके भाई ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के नबी करीम इलाके में अवैध रिश्ते के शक में डबल मर्डर! आरोपी गिरफ्तार

आसिफा के परिवार ने शिकायत की थी कि कामिल ने उन्हें दो साल तक उससे बात नहीं करने दी थी. सीओ ने बताया कि इसके बाद 26 मार्च को चांदपुर थाने में आसिफा की मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. संदेह के आधार पर पुलिस ने कामिल और उसके भाई आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

घर के बगल कूड़े के ढेर में मिला शव

पूछताछ के दौरान कामिल ने खुलासा किया कि उसे आसिफा के किसी से प्रेम-प्रसंग होने का संदेह था. जिसके बाद 23 नवंबर 2023 को उसने अपने भाई आदिल और मौसी चांदनी की मदद से आसिफा की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को दफना दिया.

Advertisement

सीओ ने बताया, "शनिवार को पहचान होने पर आसिफा के अवशेष घर के पास कूड़े के ढेर के पास जमीन में दफनाए गए मिले. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार मौसी चांदनी की तलाश कर रही है." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement