दिल्ली के नबी करीम के रामनगर में हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की शिनाख्त अंकित और राहुल के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने पुनीत नाम के शख्स को दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पुनीत ने अपने साथी के साथ मिलकर अंकित और राहुल की शनिवार दोपहर 2 बजे चाकू मार कर हत्या कर दी. पुनीत को शक था कि अंकित का उसकी पत्नी के साथ अवैध रिश्ता था.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीपी हर्षवर्धन के मुताबिक शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि नबी करीम इलाके में दो युवकों को चाकू मार दिया गया है. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक अंकित वेल्डिंग का काम करता था, जबकि राहुल नबी करीम इलाके का घोषित बदमाश था. शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा कि अंकित और राहुल जब नबी करीम इलाके में थे, तो उस वक्त उनका किसी युवक से झगड़ा हुआ था. झगड़ा अंकित के साथ हुआ था.
इसके बाद जब जांच आगे चली तो पता चला कि अंकित का झगड़ा पुनीत नाम के युवक से हुआ था. पुनीत ने अपने साथी के साथ मिलकर अंकित और राहुल को चाकू मारा है. इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर शनिवार शाम तक पुनीत को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पुनीत ने बताया कि उसे शक था कि अंकित और उसकी पत्नी के बीच अवैध रिश्ते हैं. जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी से अलग भी रहने लगा था. इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर उसकी अंकित से बहस हुई और फिर गुस्से में उसने अंकित और राहुल को चाकू मार दिया.
वहीं, अंकित के भाई ऋषभ ने कहा कि उसका भाई अपने काम से कम रखता था, लेकिन पुनीत और राहुल लूट की वारदात के इरादे से आए थे, उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. अंकित के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी और एक बेटा अब उनकी जिम्मेदारी उसकी भाभी यानी अंकित की पत्नी पर आ गई है. अंकित घर में अकेला कमाने वाला था.
अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा