'तुम कांवड़ लेने मत जाना...', बरेली के टीचर ने गाई ऐसी कविता, भड़क उठे हिंदू संगठन, दर्ज करा दी FIR

दरअसल, सोशल मीडिया पर टीचर की एक कविता वायरल हुई थी, जिसमें वह कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. कुछ लोगों को उनकी कांवड़ पर कही गई ये कविता पसंद नहीं आई और उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement
कविता पढ़ते बरेली के टीचर रजनीश गंगवार (Photo: Screengrab) कविता पढ़ते बरेली के टीचर रजनीश गंगवार (Photo: Screengrab)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में इंटरमीडिएट कॉलेज के एक टीचर पर एफआईआर दर्ज हो गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर टीचर की एक कविता वायरल हुई थी, जिसमें वह कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. कुछ लोगों को उनकी कांवड़ पर कही गई ये कविता पसंद नहीं आई और उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. उनका कहना था कि टीचर ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उनकी कविता से माहौल खराब हो सकता है. जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ एक्शन ले लिया. 

Advertisement

आरोपी टीचर का नाम रजनीश गंगवार है.  उन्होंने कॉलेज के एसेंबली हॉल में स्टूडेंट्स के सामने खड़े होकर कविता पढ़ी थी कि- "कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना... मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना... कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है..." उनकी ये कविता आगे भी चली जिसमें कांवड़ यात्रा पर ऐसे ही टिप्पणी की गई थी. देखें वीडियो- 

वीडियो जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. जैसे ही टीचर रजनीश गंगवार का ये वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठन के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने कहा कि जहां एक और कांवड़ यात्रियों के लिए सावन के महीने में जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही है, सीएम खुद कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्था करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक टीचर स्कूल में कांवड़ को लेकर भड़काऊ और विवादित कविता गाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाए. 

Advertisement

मामले में बहेड़ी के सीओ, अरूण कुमार सिंह ने कहा कि थाना बहेडी क्षेत्रान्तर्गत एमजीएम इंटर कॉलेज के टीचर का एक वीडियो वायरल होने के संबंध में 14 जुलाई को तहरीर प्राप्त हुई थी. इसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement