बांदा: पिता का शव लेकर मुर्दाघर आया बेटा, पोस्टमार्टम में हुई देरी तो कुल्हाड़ी लेकर लगा धमकाने, VIDEO

Banda News: बांदा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पोस्टमार्टम हाउस के अंदर कुल्हाड़ी लेकर लोगों को धमकाता नजर आ रहा है.

Advertisement
बांदा: हाथ में कुल्हाड़ी लिए धमकाता युवक बांदा: हाथ में कुल्हाड़ी लिए धमकाता युवक

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

यूपी के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पोस्टमार्टम हाउस (मुर्दाघर) के अंदर कुल्हाड़ी लेकर लोगों को धमकाता नजर आ रहा है. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि युवक इसलिए कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा था क्योंकि पोस्टमार्टम के लिए उसके पिता के शव का नंबर काफी देर बाद था और वह जल्द पोस्टमार्टम करने का दबाव बना रहा था. 

Advertisement

जल्द पोस्टमार्टम ना करने पर मुर्दाघर में रखी कुल्हाड़ी लेकर सबको धमकाने लगा. जिसे देख मौके पर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अफसरों का कहना है कि जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. 

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज (बांदा) का है. जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन इसको लेकर पोस्टमार्टम हाउस में तैनात स्टाफ हरि ने बताया कि घटना 5 अक्टूबर की है. गिरवां थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें शव पोस्टमार्टम हाउस आया था. 

पोस्टमार्टम के लिए शव का नंबर आठवां था. लेकिन युवक जल्द कराने की जिद कर रहा था. वह शराब के नशे में था. मना करने एवं नंबर से पोस्टमार्टम करने की बात पर पास में रखी कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ाने लगा. किसी तरह लोगों ने समझाया. पुलिस भी वहां पर थी. पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप सरासर गलत है. 

Advertisement

वहीं, मामले में SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लिया गया है. सीओ सिटी से मामले की जांच कराई जा रही है. परिजनों के पैसे मांगने वाले आरोप की भी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement