राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बदला अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहिए 'अयोध्या धाम'

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम रख दिया गया है. रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए. मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी, इसके बाद यह फैसला ल‍िया गया है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement
अयोध्या जंक्शन हुआ अयोध्या धाम अयोध्या जंक्शन हुआ अयोध्या धाम

शिल्पी सेन

  • अयोध्या ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए. बताया जा रहा है कि जानकारी के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी. इसके बाद यह फैसला ल‍िया गया है.

Advertisement

इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी है. रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे.

1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा स्टेशन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे.

अयोध्या धाम से जाना जाएगा अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन

 

Advertisement

पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को स्टेशन का करेंगे उद्घाटन 
 
अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग को प्रदर्शित करने वाले स्थल के तौर पर तैयार किया गया है. इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा. यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है. लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं 

इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के तौर पर विकसित किया गया. यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं. लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं. साथ ही सुरक्षा के कई बड़ें इंतेजाम किए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement