कभी साइकिल के लिए तरसे, आज स्कार्पियो-थार के मालिक; कौन हैं अवधी सिंगर संजय यदुवंशी जिन्हें किया गया नजरबंद? बृजभूषण सिंह के बुलावे पर पहुंचे थे गोंडा

गोंडा पुलिस द्वारा नजरबंद किए गए मशहूर अवधी गायक और यूट्यूबर संजय यदुवंशी की कहानी बेहद दिलचस्प है. कभी सेना में जाने और UPSC की तैयारी का सपना देखने वाले संजय आज अपनी गायकी और कॉमेडी के दम पर करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं.

Advertisement
अवधी सिंगर  संजय यदुवंशी (Photo- Screengrab) अवधी सिंगर संजय यदुवंशी (Photo- Screengrab)

नितिन श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

यूपी के गोंडा में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित 'राष्ट्र कथा' में अवधी गायक संजय यदुवंशी भी पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि संजय के आगमन की खबर फैलते ही उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को दखल देना पड़ा और सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से गायक को कुछ देर के लिए नजरबंद करना पड़ा. आइये जानते हैं संजय यदुवंशी की कहानी...

Advertisement

आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले के धम्मौर स्थित हनुमत इंटर कॉलेज से पढ़े संजय कभी तंगहाली के कारण अपना UPSC का सपना पूरा नहीं कर सके थे. साल 2020 में मौसा से मिले एक स्मार्टफोन ने उनकी जिंदगी बदल दी, जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी और '108 पर लद के जाबा' जैसे गानों से शोहरत हासिल की. पूर्वांचल के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह ने भी उन्हें कथा के दौरान आमंत्रित किया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई साथ ही वह मीडिया की लाइमलाइट में आ गए.

संघर्ष से सफलता तक का सफर

संजय के पिता सियाराम यादव सालों तक हरियाणा में ऑटो चलाकर परिवार पालते थे. संजय खुद सेना में जाना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने सोशल मीडिया का रुख किया. शुरुआती दिनों में उन्होंने 'Sanjay Yadav Comedy' नाम से चैनल बनाया. जब उनकी रील वायरल होने लगी, तो बड़े भाई शिवा यादव ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया. आज दोनों भाई मिलकर डिजिटल दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके हैं और अपनी मेहनत से स्कार्पियो और थार जैसी गाड़ियां खरीदी हैं.

Advertisement

परिवार की जुबानी संजय की कहानी

संजय की मां कौशल्या देवी और पिता सियाराम बताते हैं कि बेटे ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है. छोटी बहन पुनीता, जो खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, अपने भाई की सफलता पर गर्व महसूस करती है. स्कूल के दिनों में खेलकूद और विज्ञान प्रदर्शनी में हमेशा टॉप रहने वाले संजय ने यूट्यूब की पहली कमाई से रेंजर साइकिल खरीदी थी. आज उनका परिवार गांव में रहकर खेती-किसानी करता है, जबकि संजय और शिवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं.

जानकारी के मुताबिक, संजय चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी दो बहनें फिलहाल ग्रेजुएशन (BA) के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. वहीं, पिता गांव में परिवार के साथ रहकर खेती-किसानी कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement