'हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते', अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान का 'दबंग' वीडियो वायरल

माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो वायरल है.यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, जिसमें अबान दबंग अंदाज में दिख रहा है. बैकग्राउंड में "हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते" जैसा धमकी भरा डायलॉग सुनाई देने से वीडियो विवादों में आ गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
 अतीक के बेटे अबान की 'धमकी' वाली रील वायरल (Photo- Screengrab) अतीक के बेटे अबान की 'धमकी' वाली रील वायरल (Photo- Screengrab)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अबान दबंग अंदाज में एक शादी समारोह में दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में 'हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते' जैसा धमकी भरा डायलॉग सुनाई देने के कारण यह वीडियो विवादों में आ गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा अबान अहमद इस समय चर्चा में है. अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो किसी शादी समारोह का है, जिसमें अबान कई लोगों के साथ डिनर करते नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: 'अब और न सताया जाए, बचा लो...', झांसी जेल शिफ्ट किए जाने पर CM योगी से अतीक अहमद के बेटे ने लगाई गुहार

वायरल वीडियो में लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में एक धमकी भरा डायलॉग सुनाई देता है, जिसकी वजह से यह वीडियो अधिक विवादित हो गया है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वीडियो किस कार्यक्रम का है और कौन इसके वायरल होने के लिए जिम्मेदार है.

वायरल वीडियो में अबान अहमद दबंग अंदाज में दिख रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में जो डायलॉग सुनाई दे रहा है, वह है— “हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी, हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते…”

Advertisement

इस डायलॉग में बोले गए शब्दों के कारण वीडियो को और अधिक विवादित माना जा रहा है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है और इसे किसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

मालूम हो कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी. अतीक का तीसरा बेटा असद झांसी में मुठभेड़ में मारा गया था. बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में और दूसरा बेटा अली झांसी जेल में बंद है. चौथे नंबर का बेटा अहजम और पांचवां बेटा अबान बाहर हैं, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी में है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है और वह अब भी फरार चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement