'प्रदेश में हमारी सरकार आई, तब भी चलेगा बुलडोजर लेकिन...', बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा- पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं. ये सिर्फ ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते. जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो यही ऑर्डर मानेंगे, वही बुलडोजर होगा, पर इमारत गरीब की नहीं होगी.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ ,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

यूपी के फतेहपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार (18 अगस्त) को प्रदेश सरकार की 'बुलडोजर कार्रवाई' पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो वही बुलडोजर होगा, पर वो गरीब के घर पर नहीं चलेगा. बल्कि 8 मंजिला और 10 मंजिला इमारत पर चलेगा. इसके अलावा सपा मुखिया ने आवारा घूम रहे जानवरों (सांड) को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. 

Advertisement

दरअसल, तमाम पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में अखिलेश यादव 'लोक जागरण यात्रा' के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज वो फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने मंच से कहा- अभी पुलिसवालों को ऑर्डर दिया जा रहा है कि दो मंजिल वाले घर गिराओ. गरीब के घर गिराओ. लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो यही बुलडोजर होगा. मगर इमारत एक या दो मंजिला नहीं होगी, बल्कि 8 मंजिला, 10 मंजिला होगी. 

ये बुलडोजर वाली सरकार है: अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने कहा- "पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं. ये सिर्फ ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते, अभी ऑर्डर जो चलता है वो गरीबों के घर गिराने का है. जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो यही ऑर्डर मानेंगे, वही बुलडोजर होगा, पर मंजिल गरीब की नहीं होगी. यह बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भू माफिया सरकार है."

Advertisement

अखिलेश ने आगे कहा कि ये दरार पैदा करके राजनीति करते हैं. बीजेपी के लोग दरारजीवी हैं. प्रदेश को, समाज को अगर कोई सुधार सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं. 

सांड को लेकर कही ये बात 

फतेहपुर में अखिलेश यादव ने सड़क पर घूम रहे जानवरों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सड़क पर न जाने कितनी जगह हमारी गाड़ी सांड से टकराने से बची है. हमारे लोहिया वाहिनी के लड़कों के लिए बीजेपी वालों ने जान-बूझकर सांड भेजे जिससे उनका नुकसान हो जाए. हमारा कार्यक्रम फेल हो जाए, रथ रुक जाए. बीजेपी ने और यहां के डीएम ने मुख्यमंत्री के इशारे पर सांड सड़कों पर भेजे थे.

ये भी पढ़ें- 'राजभर को जल्दी मंत्री बनाइए, नहीं तो...', जब शिवपाल की बात सुनकर हंसने लगे CM योगी और अखिलेश 

अखिलेश ने यूपी के पशु मंत्री के काफिले के सामने सांड आने पर तंज कसते हुए कहा- कहीं यह साजिश तो नहीं. सांडों को कहीं से टेलीग्राम आया होगा. इसलिए उनको पता चल गया की मंत्री जी इस रास्ते से जा रहे हैं और वो पहुंच गए. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि बीजेपी ने 2014 से चुनाव और रणनीति और मैनेजमेंट बदल दिया है. उसी तरह की तैयारी हमलोग को करनी पड़ेगी. 

Advertisement

(इनपुट: नितेश श्रीवास्तव) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement