'हम लोग 100% सनातनी, जब राम बुलाएंगे तो...' 22 जनवरी को अयोध्या जाने पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले हर चीज को इवेंट में तब्दील कर दे रहे हैं. अपने फायदे के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं. भगवान का निमंत्रण कौन देता है, भगवान जिनको बुलाते हैं वे लोग जाते हैं.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब भगवान राम बुलाएंगे तो वह अयोध्या चले जाएंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब भगवान राम बुलाएंगे तो वह अयोध्या चले जाएंगे.

रोशन जायसवाल

  • लखनऊ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर विपक्ष को अपमानित करने के लिए जानबूझकर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है. सपा प्रमुख ने निमंत्रण के सवाल पर कहा, 'भगवान का निमंत्रण कौन देता है, भगवान जिनको बुलाते हैं वे लोग जाते हैं. ये लोग (बीजेपी) राजनीतिक कार्यक्रम करवा रहे हैं'.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले हर चीज को इवेंट में तब्दील कर दे रहे हैं. अपने फायदे के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम लोग 100% हिन्दू और सनातन परंपरा को मानते हैं. अगर शंकराचार्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने से मना कर रहे हैं तो क्या ये बीजेपी वाले उनको भी सनातन विरोधी बोलेंगे? जब राम बुलाएंगे तो मैं अयोध्या चला जाऊंगा'.

एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के प्रतिष्ठा समारोह का कोई निमंत्रण नहीं मिला है. उनके इस दावे पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, 'अखिलेश यादव को कूरियर द्वारा निमंत्रण भेजा गया था. उस पर कोई विवाद नहीं है. अगर उनके दावे के मुताबिक उन्हें यह नहीं मिला है तो हम उन्हें दोबारा निमंत्रण भेज सकते हैं'.

Advertisement

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा ने आज जो रास्ता चुना है वह समाज को बांटने का है. भाजपा का रास्ता न तो सहिष्णुता का है और न ही सार्वभौमिक स्वीकृति का. आज जब हम स्वामी विवेकानंद को याद कर रहे हैं तो हमें उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए'. उन्होंने आगे दावा किया कि जिन लोगों ने कहा है कि मुझे कूरियर से निमंत्रण भेजा गया है, उन्हें रसीद देनी चाहिए ताकि इसे ट्रैक किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement