उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी 'पठान' पर विरोध के बादल मंडरा गए हैं. फ़िल्म के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा ने पूरे शहर में पोस्टर लगा दिए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर फ्लेक्स लगाकर विरोध दर्ज कर दिया गया है. सिनेमाघर के बाहर और शहर की हॉट लाइन कही जाने वाली सड़क एमजी रोड पर फ़िल्म के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं.
महासभा के पदाधिकारियों ने खुले तौर पर एलान कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर आगरा के सिनेमाघरों में फ़िल्म का शो नही चलने देंगे. 'पठान' फिल्म के विरोध को लेकर आपसी खुश फुसाहट काफी लंबे समय से चल रही थी. लेकिन अब अखिल भारत हिंदू महासभा के ऐलान के बाद पठान के विरोध में शामिल जमात एक स्वर में बोल रही है.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि पठान फ़िल्म में हिन्दू धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुचाने वाले दृश्य हैं. उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म से होने वाली कमाई से टुकड़े टुकड़े गैंग को मजबूत किया जाएगा, इसलिए वो किसी भी कीमत पर आगरा में फ़िल्म का शो नहीं चलने देंगे.
बता दें कि शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' बस एक दिन बाद रिलीज होनी है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जोरों पर है. एडवांस बुकिंग से कलेक्शन के मामले में ही शाहरुख की फिल्म ने बॉलीवुड का नया रिकॉर्ड बना दिया है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के धुआंधार परफॉरमेंस की गारंटी नजर आ रही है.
अरविंद शर्मा