'मेरी भतीजी को ले गया तुम्हारा भतीजा... रेत-रेतकर काटूंगा', बिहार के नेता ने कानपुर के सपा नेता को दी धमकी

कानपुर के रहने वाले सपा नेता वरुण मिश्रा का भतीजा पुणे में नौकरी करता है. भतीजे का बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी. 

Advertisement
सपा नेता को धमकी भरा कॉल. (प्रतीकात्मक तस्वीर) सपा नेता को धमकी भरा कॉल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

कानपुर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के एक नेता का भतीजा बिहार निवासी अपनी प्रेमिका के साथ अचानक गायब हो गया. इस पर बिहार के नेता ने कानपुर के सपा नेता को धमकी दी है. सपा नेता ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

बिहार के नेता ने धमकी देते हुए यूपी के सपा नेता से कहा- ''मेरी भतीजी को लेकर तुम्हारा भतीजा भागा है. मैं अपनी भतीजी को काटने को तैयार हूं. क्या तुम भी अपने भतीजे को काटोगे? मैं अपनी भतीजी को रेत-रेत करके काटूंगा. कोई मुझे रोक नहीं सकता. मेरा छोटा भाई बिहार में विधायक है.''  

Advertisement

दरअसल, कानपुर के रहने वाले सपा नेता वरुण मिश्रा का भतीजा पुणे में नौकरी करता है. भतीजे का बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी. 

कानपुर स्थित घर में फोन कॉल पर भतीजे ने बताया, बिहार की रहने वाली लड़की से मेरा लव अफेयर चल रहा है. वह मुझ पर शादी करने का दबाव बना रही है. मैंने उसको समझाया था कि पहले घरवालों से बात कर लो, लेकिन मान नहीं रही. 

इसी दौरान अचानक बीती 12 जनवरी को भतीजे का कॉल आया और बोला कि मैं कानपुर आ रहा हूं. लेकिन तब से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. 

सपा नेता वरुण मिश्रा ने शिकायती आवेदन में कहा, ''15 जनवरी को मेरे पास बिहार से किसी आनंद राज का फोन आया. उसने कहा कि तुम्हारा भतीजा मेरी भतीजी को लेकर चला गया है. मैं भतीजी को काट डालूंगा? क्या तुम भी अपने भतीजे को काटोगे? मैं भतीजी को काटूंगा. कोई मुझे रोक नहीं सकता. मैं उसको रेत-रेतकर काटूंगा. उसका एक-एक अंग कटूंगा.'' 

Advertisement

इतना ही नहीं, बिहार के नेता आनंद राज ने आगे कहा कि बिहार में रोजाना 11 ऑनर किलिंग होती हैं. यह 12वीं होगी. मेरा छोटा भाई विधायक है. कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.''

बिहार के आनंद राज की धमकी से घबराकर कानपुर के सपा नेता ने नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फरियादी का कहना है, मैं अपने भतीजे को लेकर ही परेशान हूं कि वह कहां चला गया है?

इस मामले में नजीराबाद थाने के इंचार्ज अमन सिंह का कहना है कि लड़के के चाचा ने  धमकी मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसकी जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement