US Election Results 2024: अब तक सिर्फ दो बार टाई हुआ है अमेरिका का चुनाव... हैरिस-ट्रंप में ड्रॉ हुआ तो कैसे होगा विनर का फैसला

US Presidential Election 2024 Result: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन अगर मुकाबला टाई पर खत्म होता है और गेंद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के पाले में जाती है तो ऐसी स्थिति में कमला हैरिस के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे.

Advertisement
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

US Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब कुछ ही वक्त में तस्वीर साफ होने लगेगी. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 

लेकिन क्या होगा अगर दोनों का मुकाबला टाई हो गया तो? क्योंकि अमेरिका के इतिहास में दो बार 1800 और 1824 में राष्ट्रपति पद का मुकाबला टाई हो चुका है. अगर इस बार भी ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला टाई रहा तो फिर कैसे चुना जाएगा राष्ट्रपति? 

Advertisement

दरअसल, अगर मुकाबला टाई होता है तो फिर इसका फैसला अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में होगा. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सभी 50 राज्यों से 435 प्रतिनिधि होते हैं. हर राज्य से एक वोट होता है. 50 राज्यों के वोट से जिस उम्मीदवार को 26 वोट मिल जाते हैं, वही राष्ट्रपति बन जाता है. 

ऐसा हुआ तो कौन बन सकता है राष्ट्रपति?

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन अगर मुकाबला टाई पर खत्म होता है और गेंद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के पाले में जाती है तो ऐसी स्थिति में कमला हैरिस के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे.

अगर 269-269 का टाई हो-तो लोअर हाउस कमला को चुनेगा और सीनेट में अगर रिपब्लिकन की मैजोरिटी रही तो वो अपना वाइस प्रेसिडेंट चुन सकते हैं.

Advertisement

इस तरह ट्रंप के लिए चुनौती इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतने की है. क्योंकि अगर मामला नजदीकी रहा तो फिर नियमों और हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव कमला हैरिस को अमेरिका को पहली महिला और अश्वेत राष्ट्रपति बना सकते हैं .

जीतने के लिए कितने वोट जरूरी?

अभी अमेरिका में जो वोटिंग हो रही है, उसमें लोग सीधे कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं दे रहे हैं. बल्कि वो इलेक्टर्स चुन रहे हैं. यही इलेक्टर्स आगे चलकर राष्ट्रपति को चुनेंगे. अमेरिका के 50 राज्यों से 538 इलेक्टर्स चुने जाते हैं. इनसे इलेक्टोरल कॉलेज बनता है. जिस उम्मीदवार को 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज मिलते हैं, वो राष्ट्रपति बन जाता है.

दो बार टाई हो चुका है मुकाबला

अमेरिका के इतिहास में दो बार मुकाबला बराबरी पर रहा है. साल 1800 में किसी को भी बहुमत नहीं मिला. तब हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने थॉमस जेफरसन को राष्ट्रपति चुना था. इसी तरह 1824 में जॉन क्विंसी एडम्स को राष्ट्रपति चुना गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement