तेज धूप में कार में लॉक हुई 2 साल की मासूम, आधे घंटे तक व्लॉग बनाते रहे मां- बाप

हाल में चर्चा में आए एक वीडियो में एक कपल ने व्लॉग शूट करते हुए अपनी ही बच्ची को काफी देर तक तड़पता छोड़ दिया. बच्ची तेज धूप में कार में लॉक हो गई थी लेकिन कपल उसका वीडियो शूट करता रहा और इमरजेंसी सर्विस को कॉल तक नहीं किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- AI Generated) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

व्लॉगिंग का जमाना है. खास टॉपिक पर वीडियोज शूट करने के अलावा लोग डेली लाइफ व्लॉगिंग भी खूब कर रहे हैं. इसमें वे अपने रूटीन से लेकर परिवार के साथ बिताए ज्यादा से ज्यादा मूमेंट शेयर करते हैं. इस व्लॉगिंग से उनकी जमकर कमाई भी होती है. लेकिन कई बार लोग इस सब के बीच मानो इंसानियत ही भूल जाते हैं.

Advertisement

कार में लॉक हो गई बच्ची

हाल में जापान से ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक कपल ने व्लॉग शूट करते हुए अपनी ही बच्ची को काफी देर तक तड़पता छोड़ दिया. वह रोती रही और कपल व्लॉग बनाता रहा. Rau-nano Family नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए वीडियो में कपल दिखाता है कि उनकी 2 साल की बच्ची ने तपती धूप में खड़ी कार में खुद को गलती से लॉक कर लिया है. इस दौरान बच्ची को भाग दौड़कर किसी तरह कार से बाहर निकालने की जगह कपल व्यूज के चक्कर में वीडियो बनाने में लगा रहा.
 
वीडियो में पहले दिखता है कि बच्ची का पिता अपने तीनों बच्चों को बारी- बारी कार की बैक सीट पर बैठा रहा है. वह सबसे पहले 2 साल की नानोका को बैठाता है. लेकिन जब तक वह बाकी दोनों बच्चों को लाने जाता है, नानोका जिसके हाथ में कार की चाबी है, वह गलती से खुद को लॉक कर लेती है.

Advertisement

किसी से मदद मांगने की जगह वीडियो बनाता रहा पिता

चिलचिलाती धूप में एक बच्ची के कार के अंदर बंद होने पर भी उसका पिता इमरजेंसी सर्विसेद को कॉल तक नहीं करता और न ही वह आस पास किसी से मदद मांग रहा है. वह अंदर बैठकर रो रही बच्ची का वीडियो बनाते हुए वह चिल्ला रहा है- 'ये इमरजेंसी सिच्वेशन है, नानोका कार में बंद हो गई है. कार लॉक है और वह बाहर नहीं निकल सकती!'

वीडियो वायरल हुआ तो कपल को कोसने लगे लोग 

डरी हुई दिखाई दे रही 2 साल की बच्ची गर्मी से भभकती कार के अंदर रोती और पसीना बहाती दिख रही है. इस दौरान उसका पिता वीडियो शूट किए जा रहा है और बच्ची को खुद को अंदर से अनलॉक करने के डायरेक्शन दे रहे है. वीडियो पर एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट ने बताया कि ये क्या बेवकूफी है. दो साल का बच्चा ये डायरेक्शंस नहीं समझ सकती.

अंत में, लगभग आधे घंटे का कंटेंट शूट करने के बाद शख्स ताला तोड़ने वाले को फोन करता है और फिर बच्ची को निकाला जाता है. कपल ने वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उन्हें जमकर कोसना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें स्वार्थी और बुरे माता पिता भी कहा. एक यूजर ने लिखा- ये कैसा पिता है, शर्म नहीं आती , बच्ची रो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement