भारत ने किया था PAK के न्यूक्लियर ठिकानों के पास हमला! इन 10 दावों की वजह से चर्चा में टॉम कूपर

ऑस्ट्रियाई डिफेंस एक्सपर्ट और मिलिट्री हिस्टोरियन टॉम कूपर ने हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर जो बातें कहीं हैं, वो न केवल भारत के पक्ष में खड़ी होती हैं, बल्कि पश्चिमी मीडिया और पाकिस्तान के नैरेटिव को तोड़ रही है.  India Today और कई न्यूज चैनलों और अपने ब्लॉग में दिए गए बयानों में कूपर ने भारतीय वायुसेना की रणनीति, क्षमता और नतीजों को एक क्लियर विक्ट्री करार दिया.

Advertisement
डिफेंस एक्सपर्ट टॉम कूपर के 10 दावे जिसने दुनिया ने माना इंडियन आर्मी का लोहा डिफेंस एक्सपर्ट टॉम कूपर के 10 दावे जिसने दुनिया ने माना इंडियन आर्मी का लोहा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

ऑस्ट्रियाई डिफेंस एक्सपर्ट और मिलिट्री हिस्टोरियन टॉम कूपर ने हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर जो बातें कही हैं, वो न केवल भारत के पक्ष में खड़ी होती हैं, बल्कि पश्चिमी मीडिया और पाकिस्तान के नैरेटिव को तोड़ रही है.  India Today , कई न्यूज चैनलों और अपने ब्लॉग में दिए गए बयानों में कूपर ने भारतीय वायुसेना की रणनीति, क्षमता और नतीजों को एक क्लियर विक्ट्री करार दिया. आइए जानते हैं टॉम कूपर के 10 बड़े दावे जो इस ऑपरेशन की गहराई और भारत की सैन्य शक्ति को दुनिया के सामने लाया है.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर भारत की एक निर्णायक जीत

कूपर ने कहा कि भारत ने  पाकिस्तान के भीतर किए गए लंबी दूरी के हवाई हमले एक 'क्लियर-कट विक्ट्री' थी, क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रभावशाली जवाब देखने को नहीं मिला.पाकिस्तान के सारे हमले नाकाम रहे.

भारत ने संयम और सटीकता से ऑपरेशन को अंजाम दिया
कूपर के अनुसार भारत ने जानबूझकर ऑपरेशन को नौ आतंकी शिविरों तक सीमित रखा. भारत ने केवल जरूरी लक्ष्य चुने और गैर-सैन्य ढांचे को निशाना नहीं बनाया.

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा
भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय किया. इसके बाद बिना रोकटोक अपने टारगेट पर हमले किए. इसे एक बड़ी रणनीतिक जीत कह सकते हैं.

न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर भी भारत का हमला
कूपर ने यह दावा किया कि भारत ने न केवल एयरबेस जैसे ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि सरगोधा और नूर खान जैसे न्यूक्लियर स्टोरेज साइट्स पर भी हमला किया.भले ही यह बात आधिकारिक रूप से न मानी जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के खिलाफ हवाई जंग में साफ तौर पर भारत जीता', बोले एविएशन एक्सपर्ट टॉम कूपर

पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की गुहार लगाई
टॉम कूपर ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद भारतीय समकक्ष से संपर्क कर संघर्षविराम की पहल की. इससे भारत की सेना की ताकत और दबदबा साफ नजर आता है.

पश्चिमी मीडिया पक्षपाती है
कूपर ने कहा कि पश्चिमी मीडिया भारत के खिलाफ झुकाव रखता है और पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाता है. उन्होंने इसे पाकिस्तान करार दिया जो जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है।

ब्रह्मोस और SCALP जैसी मिसाइलें पाक के पास नहीं
भारत की लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताएं जैसे ब्रह्मोस और SCALP-EG पाकिस्तान के पास नहीं हैं. कूपर ने माना कि पाकिस्तान की मिसाइलें सिर्फ दिखावे भर हैं और रणनीतिक स्तर पर बेअसर हैं.

भारत ने LoC पार किए बिना हमला किया
भारतीय वायुसेना ने बिना नियंत्रण रेखा पार किए पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल हमलों को अंजाम दिया. यह भारत की तकनीकी और रणनीतिक परिपक्वता का सबूत है.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की वायुसीमा पर दबदबा बनाया
कूपर ने कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तानी एयरफोर्स को सीमा से पीछे खींचना पड़ा. भारत की एयर डिफेंस एक्टिव रही और उसने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.

Advertisement

भारत अब अपनी सैन्य क्षमता के इस्तेमाल से नहीं हिचक रहा
कूपर ने कहा कि भारत में हमेशा से यह क्षमता थी, लेकिन राजनीतिक सीमाओं के वजह से इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इस बार सरकार ने सैन्य बलों को खुली छूट दी और भारतीय सेना ने अपने प्रशिक्षण का सटीक इस्तेमाल किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement