पाकिस्तान का सबसे छोटा YouTuber अब नहीं बनाएगा व्लॉग! पिता ने बताया क्यों- VIDEO

आखिरी व्लॉग शेयर करने के फैसले पर अब मोहम्मद शिराज के पिता की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. उन्होंने विस्तार से बताया कि क्यों उन्होंने अपने बेटे के लिए ये फैसला लिया.

Advertisement
पाकिस्तान का सबसे छोटा यूट्यूबर मोहम्मद शिराज (तस्वीर- Instagram/socialdicted01) पाकिस्तान का सबसे छोटा यूट्यूबर मोहम्मद शिराज (तस्वीर- Instagram/socialdicted01)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

पाकिस्तान में रहने वाले सबसे कम उम्र के यूट्यूबर मोहम्मद शिराज ने हाल में ही अपना 'आखिरी व्लॉग' शेयर किया था. इससे लोगों का दिल टूट गया. उसने कहा कि वो सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए दूर हो रहा है. 6 साल की उम्र में दुनिया भर में सेंसेशन बनने वाला शिराज गिलगित-बालटिस्तान के खापलु गांव से है. उसने 15 मई को अपना आखिरी व्लॉग शेयर किया था. बच्चे ने इमोशनल होकर अपने फैंस को अलविदा कहा.

Advertisement

इस फैसले पर अब मोहम्मद शिराज के पिता की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. उन्होंने विस्तार से बताया कि क्यों उन्होंने अपने बेटे के लिए ये फैसला लिया. वो भी तब, जब वो दुनिया भर में फेमस हो गया है. वीडियो में शिराज के पिता ने बताया कि व्लॉगिंग से उनके बेटे की जिंदगी में क्या परिवर्तन आए हैं. उन्होंने बताया कि बेशक उनके बेटे को सोशल मीडिया से खूब फैंस मिले, वो फेमस हुआ, लेकिन इसकी भी कीमत चुकानी पड़ रही है. 

उन्होंने कहा कि शिराज के रवैये में काफी बदलाव आया. वो पहले की तरह लोगों ने नहीं मिल रहा था. उसका सीधा सादा अंदाज और मासुमियत कहीं खो गई है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी दूसरी वजह पढ़ाई है. जो व्लॉग्स की वजह से काफी प्रभावित हो रही है. उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'फाइनली... पैरेंट्स अपने बच्चों को इस व्लॉगिंग कल्चर से बचा रहे हैं.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'इसे कहते हैं पैसों से ज्यादा अपने बच्चों के भविष्य से प्यार करना.' 

Advertisement

बता दें, मोहम्मद शिराज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है. उसने अपनी बहन के साथ तमाम वीडियो बनाए हैं. उसे पाकिस्तान के कई बड़े रिएलिटी शोज में भी बुलाया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement