Beef खाते हुए जकरबर्ग ने बताया 'बिजनेस प्लान', सोशल मीडिया पर Indians ने लताड़ा

Meta के CEO मार्क ज़करबर्ग अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्ख़ियों में है. पोस्ट में मार्क ने एक तस्वीर डाली है जिसमें बीफ है. मार्क ने बताया है कि कैसे वो दुनिया के लिए टेस्टी बीफ तैयार कर रहे हैं. मार्क के इस अंदाज ने भारतीयों विशेषकर हिंदुओं की भावना को आहत किया है.

Advertisement
बीफ की फोटो डलकर मार्क जकरबर्ग ने विवाद तो खड़ा कर ही दिया है बीफ की फोटो डलकर मार्क जकरबर्ग ने विवाद तो खड़ा कर ही दिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

Meta से भले ही कुछ लोग अब भी वाकिफ न हों. लेकिन फेसबुक और मार्क ज़करबर्ग किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अभी बीते दिनों ही मार्क ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया और भारत समेत दुनिया भर के हिंदुओं को आहत किया है. मार्क ने फेसबुक पर एक तस्वीर डाली है. तस्वीर में मार्क के सामने एक प्लेट रखी है जिसमें गौमांस या बीफ है. साथ ही एक बड़े से टुकड़े को उन्होंने मेज पर रखा और बताया है कि आखिर कैसे वो दुनिया का सबसे टेस्टी बीफ तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

ध्यान रहे, मार्क ने ये पोस्ट एक ऐसे समय में किया. जब दुनिया की एक बड़ी आबादी या तो मांसाहार से तौबा कर रही है. या फिर वीगन को अपना रही है. जिक्र अगर मार्क द्वारा की गयी इस पोस्ट का हो तो मार्क ने पोस्ट में डिटेल में बताया है कि वो काउई द्वीप के को'ओलाउ रेंच में गायें पाल रहे हैं.

मार्क ने लिखा है कि.'मैं वाग्यू और एंगस नस्ल की गायों को पाल रहा हूं, और मेरा लक्ष्य दुनिया में उच्चतम गुणवत्ता वाले कुछ गोमांस बनाना है. मवेशी उनके द्वारा उगाए गए मैकाडामिया भोजन और बीयर पीते हुए बड़े होंगे.' 

बताते चलें कि मैकाडामिया बादाम की एक सबसे महंगी किस्म है जिसमें भर-भर कर प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं. भले ही बादाम का ये प्रकार खासा महंगा हो लेकिन दुनिया में शौक़ीन लोगों की कोई कमी नहीं है. बाजार में बादाम की इस वैराइटी की काफी डिमांड है. 

Advertisement

अपनी फेसबुक  पोस्ट में मार्क ने ये भी बताया कि हम चाहते हैं कि पूरी प्रक्रिया स्थानीय और लंबवत रूप से एकीकृत हो. वहीं इसमें उन्होंने अपनी बेटियों का भी जिक्र किया और कहा कि मेरी बेटियां मैकाडामिया के पेड़ लगाने और हमारे विभिन्न जानवरों की देखभाल करने में मदद करती हैं.

मार्क के अनुसार वो अपनी इस यात्रा के शुरुआती दौर में हैं और हर सीज़न में इसमें सुधार कर रहे हैं. मार्क ने अपनी इस परियोजना को स्वादिष्ट करार दिया है.

जैसा कि हम शुरुआत में ही आपको इस बात से अवगत करा चुके हैं कि अपनी इस पोस्ट से मार्क ने आम हिंदुओं की भावना को आहत किया है तो ये यूं ही नहीं है. मार्क की इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है.

क्योंकि हिंदू धर्म में गाय का खासा महत्त्व है लोग मार्क द्वारा की गयी इस हरकत पर खूब नाराज हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.

लोगों का कहना है कि मांसाहारियों को कोई हक नहीं है कि अपनी जीभ का स्वाद पूरा करने के लिए वो किसी बेजुबान की ज़िन्दगी के साथ खेलें. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अपने इस शौक से मार्क ने शाकाहारियों और वीगन समुदाय की भावना को खूब जमकर ठेस पहुंचाई है.

Advertisement

मार्क की इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के बायकॉट की बात कर रहे हैं तो बड़ी आबादी ऐसी भी है जिसका मानना है कि हिंदू धर्म से जुड़े लोग सहिष्णु हैं यदि मार्क अपनी इस गलती के लिए माफ़ी मांग लेते हैं तो यकीनन उनकी गलती को नजरअंदाज करते हुए उन्हें माफ़ कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि अपनी इस तस्वीर से एक बार फिर मार्क ने वेज, नॉन वेज, वीगन की डिबेट को पंख दे दिए हैं. खाने को लेकर जिसका जैसा सोचना है वो मामले पर वैसी टिप्पणी करता हुआ नजर आ रहा हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement