'काजू कतली भजिया' देखकर जनता हुई बेचैन, कहा- मिलनी चाहिए इस गुनाह की सजा

एक अजीबोगरीब फ्यूज़न स्नैक 'काजू कतली भजिया' ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. वायरल वीडियो में काजू कतली के साथ किये गए इस प्रयोग पर लोग हैरान हैं और एक से बढ़कर एक दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
काजू कतली भजिया ने इंटरनेट यूजर्स की भावनाओं को आहत कर दिया है काजू कतली भजिया ने इंटरनेट यूजर्स की भावनाओं को आहत कर दिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

सोशल मीडिया के इस दौर में जब हर दूसरी चीज को वायरल करने के लिए दिमाग लगाया जा रहा हो, खाना पीछे क्यों रहे. क्रिएटिविटी का लबादा ओढ़कर फूड आउटलेट्स रोज नए नए प्रयोग कर रहे हैं. उसे फ्यूजन का नाम दिया जा रहा है और  ग्राहकों के सामने परोसा जा रहा हैं. 

क्योंकि खाने के साथ किया जा रहा ये प्रयोग उस व्यक्ति को, जिसने उसे बनाया होता है रातों रात ही सोशल मीडिया सेंसेशन बना देता है. इसलिए फ्यूजन अब सिर्फ बाजार में मौजूद फूड आउटलेट्स तक सीमित नहीं है. इसे हम अपने आस पास मौजूद किचन में भी देख सकते हैं. 

Advertisement

नवीनतम फ्यूजन स्नैक 'काजू कतली भजिया' एक इसी तरह का फ्यूजन है. जो एक बार फिर अपनी तरफ पूरे सोशल मीडिया का ध्यान खींचता हुआ नजर आ रहा है. इस 'अनूठे' व्यंजन को पकाती एक महिला के वीडियो पर अविश्वास से लेकर पूरी तरह से अस्वीकृति तक, एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. 

'काजू कतली भजिया फ्राई होते देख पुनः इस बात की पुष्टि हो गई है कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पाक प्रयोगों की कोई सीमा नहीं है.

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में  महिला काजू कतली के हर टुकड़े को ध्यान से चुनकर उसे बेसन और मसालों के नमकीन घोल में लपेटती और फिर गर्म तेल में तलती नजर आ रही है. लोग इस फ्यूजन को देखकर हैरान हैं और कहा यही जा रहा है कि आखिर काजू कतली जैसी उम्दा चीज के साथ ये घिनौना मजाक हुआ तो किसलिए?

Advertisement

वीडियो को @byomkesbakshy नाम के यूजर ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है.

इस बात में कोई शक नहीं है कि ये वीडियो जहां एक तरफ उन लोगों की भावनाओं को आहत करता है जो काजू कतली के शौकीन हैं तो वहीं इस वीडियो को देखकर उन लोगों ने भी अपना आपा खो दिया है जो अच्छा खाने और खिलाने के शौक़ीन हैं.

इंटरनेट के एक वर्ग ने काजू कतली की पवित्रता के साथ की गई छेड़छाड़ पर सवाल उठाया है और कहा है कि ये डिश स्वादिष्ट काजू कतली की बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं है.

बहरहाल अब जबकि सोशल मीडिया के इस काल में हमने काजू कतली के भी पकौड़े देख लिए हैं. आप कमेंट करके ये हमें जरूर बताइये कि अगर आपको मौका मिले तो क्या आप इसे ट्राई करेंगे?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement