81 लाख कमाई, बचत के लिए कहां से खाता है फ्री का खाना, शख्स ने VIDEO में खोला राज और चली गई नौकरी

इस शख्स ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे वो मुफ्त के खाने का इंतजाम कर सैकड़ों डॉलर बचा रहा है. एक यूजर ने उसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

Advertisement
शख्स ने वीडियो में बताया कहां से खाता है फ्री खाना (तस्वीर- X/@Slatzism) शख्स ने वीडियो में बताया कहां से खाता है फ्री खाना (तस्वीर- X/@Slatzism)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

एक शख्स ने बचत करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि उसे अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ गया. डाटा साइंटिस्ट की नौकरी करने वाले इस शख्स की साल की कमाई 81 लाख रुपये थी. उसने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे वो फ्री का खाना खाकर काफी पैसा बचा लेता है. ये खाना वो फूड बैंक से लेता है. शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी नौकरी चली गई. वो फूड बैंक से उस खाने को ले रहा था, जो स्टूडेंट्स के लिए डोनेट किया जाता है. इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. फिर इसे किसी ने एक्स पर भी शेयर कर दिया. 

Advertisement

यहां एक यूजर ने वीडियो शेयर कर इस शख्स की निंदा की. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग शख्स को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उसका विरोध भी कर रहे हैं. साथ ही शिकायत होने के बाद उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है. एक्स यूजर ने इस शख्स की शिकायत करते हुए कहा, 'इस व्यक्ति के पास टीडी (कनाडा) में बैंक डाटा साइंटिस्ट की नौकरी है, जिसका औसत वेतन 98,000 डॉलर (करीब 81 लाख रुपये) प्रति वर्ष है और उसने गर्व से ये वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो बता रहा है कि कैसे चैरिटी फूड बैंकों 'फ्री खाना' लेता है.'

वीडियो में शख्स बताता है कि वो फ्री का खाना खाने से सैकड़ों डॉलर बचा लेता है. ये खाना वो उन चैरिटी बैंक से लेता है, जिन्हें कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए ट्रस्ट्स, चर्च और गैर लाभकारी संगठनों ने खोला है. मामले में एक्स यूजर ने कहा, 'अपडेट: फूड बैंक लुटेरे को नौकरी से निकाल दिया गया है.' यूजर ने टीडी (कनाडा) के ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि ये शख्स अब टीडी में काम नहीं करता. शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 3.28 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. 

Advertisement

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement